राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

ब्यावर-गोमती NH-8 होगा फोरलेन, सांसद दीया कुमारी ने मोदी सरकार का जताया आभार - Diya Kumari expressed her gratitude

ब्यावर गोमती राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-8 को फोरलेन हाईवे में विकसित किया जाएगा. भाजपा सांसद दीया कुमारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आभार जताते हुए कहा कि यह कार्य पिछले करीब 10 सालों से अटका हुआ था. जिसे अब मंजूरी मिलने से क्षेत्र की जनता को काफी लाभ मिलेगा

Diya Kumari expressed her gratitude, Beawar Gomti National Highway
सांसद दीया कुमारी ने जताया मोदी सरकार का आभार

By

Published : Jun 3, 2020, 3:57 AM IST

जयपुर. ब्यावर गोमती राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-8 को फोरलेन हाईवे में विकसित किया जाएगा. इस पूरे प्रोजेक्ट में करीब 722 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. भाजपा सांसद दीया कुमारी ने इसके लिए केंद्र की मोदी सरकार और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आभार जताया है.

दीया कुमारी ने इस राजमार्ग को डबल लेन से फोर लेन का करने के लिए पिछले दिनों केद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से आग्रह किया था. अब केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की स्टैंडिंग फाइनेंस कमेटी ने स्वीकृति प्रदान कर दी है.

सांसद दीया कुमारी ने जताया मोदी सरकार का आभार

पढ़ें-ब्यावर-गोमती राष्ट्रीय राजमार्ग होगा फोरलेन, खर्च होंगे 721.62 करोड़ रुपये: डिप्टी सीएम पायलट

भाजपा सांसद दीया कुमारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आभार जताते हुए कहा कि यह कार्य पिछले करीब 10 सालों से अटका हुआ था. जिसे अब मंजूरी मिलने से क्षेत्र की जनता को काफी लाभ मिलेगा. दीया कुमारी के अनुसार पिछले दिनों कोरोना संकट के चलते मंत्रालय की स्टैंडिंग फाइनेंस कमेटी की मीटिंग नहीं हो पाई थी, जिससे इस प्रोजेक्ट की अनुमति रुकी हुई थी.

पढ़ें-LDC भर्ती 2018 के चयनितों के लिए बड़ी खबर, शिक्षा विभाग में 14 जुलाई तक नियुक्ति प्रक्रिया होगी पूरी

सांसद दीया कुमारी के अनुसार ब्यावर गोमती नेशनल हाइवे को फोरलेन के रूप में विकसित करने पर इस मार्ग पर सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी. वहीं, इस मार्ग पर कई ब्लैक स्पॉट ऐसे थे जहां वाहनों की गलत ओवरटेकिंग के कारण दुर्घटनाएं होती रहती थी.

वर्तमान में यह सड़क जयपुर से ब्यावर तक सिक्स लेन और गोमती से उदयपुर तक फोर लेन में है. दीया कुमारी के अनुसार ब्यावर से गोमती तक फोरलेन सड़क हो जाने के बाद दिल्ली से जयपुर, अजमेर, ब्यावर, उदयपुर और अहमदाबाद तक यातायात सुगम हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details