जयपुर. प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल सवाई मानसिंह अस्पताल के बाहर शनिवार को उस वक्त अफरा तफरी का माहौल बन गया, जब असामाजिक तत्वों की लोगों ने जमकर धुनाई कर दी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो लोगों ने कुछ युवकों को तो पुलिस के हवाले कर दिया, वहीं कुछ युवक भागने में कायमाब हो गए. जानकारी के अनुसार, कुछ हॉस्टल के लड़के पिछले कई दिनों से दुकानदारों को परेशान कर रहे थे. शनिवार को लड़के वापस दुकानदारों के पास पहुंचे, तो सभी ने मिलकर सड़क पर इन युवकों की पिटाई कर दी.
SMS अस्पताल के बाहर हंगामा, परेशान करने पर कुछ युवकों की जमकर हुई धुनाई - SMS अस्पताल के बाहर हंगामा
प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल सवाई मानसिंह अस्पताल के बाहर शनिवार को उस वक्त अफरा तफरी का माहौल बन गया, जब असामाजिक तत्वों की लोगों ने जमकर धुनाई कर दी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो लोगों ने कुछ युवकों को तो पुलिस के हवाले कर दिया, वहीं कुछ युवक भागने में कायमाब हो गए.
पढ़ें:चित्तौड़गढ़: अवैध बजरी परिवहन करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त, 5 डंपर सहित 7 वाहन पकड़े
बताया जा रहा है कि कुछ हॉस्टल के लड़के बीते कुछ दिनों से सवाई मानसिंह अस्पताल के बाहर स्थित दुकानों पर दुकान वालों को परेशान कर रहे थे. ऐसे में जब शनिवार को यह लड़के वापस दुकानदारों के पास पहुंचे, तो सभी ने मिलकर इन लड़कों की धुनाई कर डाली, जिसके बाद सवाई मानसिंह अस्पताल के बाहर बड़ी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई. इसकी सूचना तुरंत s.m.s. अस्पताल स्थित पुलिस चौकी दी गई, दुकानदारों ने कुछ लड़कों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया, तो कुछ लड़के भागने में कामयाब हो गए. फिलहाल पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में इन लड़कों को हिरासत में लिया है.