राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीडी कल्ला ने बीसलपुर परियोजना फेज वन जोन-1 का किया लोकार्पण - जल परियोजना का लोकार्पण

जयपुर में शुक्रवार को जलदाय मंत्री बीडी कल्ला ने जगतपुरा, प्रताप नगर और महल रोड बीसलपुर परियोजना फेज वन जोन -1 का लोकार्पण किया. कल्ला ने पूरे मंत्रोच्चार के साथ इस परियोजना का लोकार्पण किया.

जल परियोजना का लोकार्पण, Water project inauguration
जल परियोजना का लोकार्पण

By

Published : Oct 9, 2020, 7:21 PM IST

जयपुर. जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग की ओर से जगतपुरा, प्रताप नगर और महल रोड बीसलपुर परियोजना फेज वन जोन -1 का लोकार्पण शुक्रवार को जलदाय मंत्री बीडी कल्ला ने किया. इस पेयजल परियोजना से जगतपुरा प्रताप नगर और महल रोड की 40 हजार आबादी को पानी मिलेगा. समारोह में स्थानीय विधायक गंगा देवी भी मौजूद रही.

जल परियोजना का लोकार्पण

जलदाय मंत्री बीड़ी कल्ला ने पूरे मंत्रोच्चार के साथ इस परियोजना का लोकार्पण किया. स्थानीय विधायक गंगा देवी ने इस परियोजना के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और जलदाय मंत्री बी डी कल्ला का आभार भी जताया. जयपुर नगर निगम के वार्ड 47 और 48 में जगतपुरा, प्रतापनगर और महल रोड के आसपास के क्षेत्र शामिल है. वर्तमान में इन क्षेत्रों में लगभग सवा दो लाख आबादी को बीसलपुर पेयजल योजना से लाभान्वित किए जाने के लिए अलग-अलग योजनाएं मंजूर की गई है.

पढ़ें-रुक गई सांसें...थम गए पहिए...रणथंभौर में मदमस्त चहलकदमी करती दिखी बाघिन

जगतपुरा क्षेत्र को बीसलपुर पेयजल योजना से लाभान्वित किए जाने के लिए 2013 में 152.02 करोड रुपए की स्वीकृति जारी की गई थी. इस योजना के तहत मुख्य ट्रांसफर पाइपलाइन, उच्च जलाशय, स्वच्छ जलाशय, पंप हाउस निर्माण, राइजिंग पाइप लाइन और रिंगमैन पाइप लाइन बिछाने के कार्य किए जाने हैं.

योजना का तीन पैकेजों में विभक्त किया गया. पैकेज 1 पूरा किया जा चुका है. दूसरे पैकेज का काम मार्च 2021 तक पूरा किया जाएगा. तीसरे पैकेज में 6 स्वच्छ जलाशय और पंप हाउस और 10 उच्च जलाशय का निर्माण किया जा चुका है. केवल कैंपस डेवलपमेंट का कार्य चल रहा है और यह पैकेज दिसंबर 2020 तक पूरा किया जाएगा.

5 साल ठंडे बस्ते में रहा प्रोजेक्ट

बीडी कल्ला ने कहा कि 5 साल तक यह परियोजना ठंडे बस्ते में पड़ी रही. पहले इसकी लागत 152.02 करोड़ थी और अब यह परियोजना 194. 57 करोड रुपए में पूरी होगी. कल्ला ने कहा कि शुक्रवार को प्रथम जोन आशीष विहार हेडवर्क्स का लोकार्पण किया गया है और इससे 45 कॉलोनियों की लगभग 40000 की आबादी को लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि इस परियोजना के सभी फेज पूरे होने के बाद करीब ढाई लाख की आबादी को उसका फायदा मिलेगा और 2045 तक करीब 4:30 लाख आबादी बीसलपुर का पानी पी सकेगी.

ऑनलाइन पोर्टल राजनीर लॉन्च

बीडी कल्ला ने जल कनेक्शन के लिए ऑनलाइन एप राजनीर लॉन्च किया. कल्ला ने कहा कि एप लांच होने के बाद लोगों को जल कनेक्शन के लिए सहायक अभियंता और अधिशासी अभियंता कार्यालय के चक्कर काटने नहीं पड़ेंगे. उन्हें घर बैठे ही सुविधा प्राप्त होगी. एप के जरिए जल कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. कनेक्शन के लिए राशि भी ऑनलाइन ही जमा कराई जा सकती है. उपभोक्ताओं को जल कनेक्शन के लिए प्लंबर भी ऑनलाइन ही उपलब्ध हो जाएगा, जो जल कनेक्शन गुणवत्ता के साथ पूरा करेगा. राजनीर पोर्टल के जरिए पहला जल कनेक्शन का प्रमाण पत्र रामधनी मीणा को जलदाय मंत्री बीड़ी कल्ला ने भेंट किया. उन्होंने कहा कि राजनीर पोर्टल पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा.

पढ़ें-'मास्क नहीं तो प्रवेश नहीं' नारे को व्यवहारिक रूप प्रदान करें : राज्यपाल कलराज मिश्र

गंगा देवी लेकर आई बीसलपुर की गंगा

लोगों को संबोधित करते हुए जलदाय मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि जिस तरह से भागीरथ गंगा लेकर आए थे. उसी तरह से आप लोगों की विधायक गंगा देवी भी बीसलपुर की गंगा लेकर आई है. विधायक गंगा देवी की वजह से ही यह परियोजना का लोकार्पण संभव हुआ है. गंगा देवी ने अपने संबोधन में कहा कि खो नागोरियान को भी जल्द पानी दिया जाए. इस पर बी डी कल्ला ने कहा कि आने वाली गर्मी से पहले खो नागोरियान भी पानी देने के प्रयास किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details