जयपुर:राजस्थान विधानसभा (Vidhansabha Proceedings)में आज साल 2013 में सूचना सहायक पदों पर हुई भर्ती और उसमें आरक्षित पदों की सूचना संबंधी सवाल के जवाब में मंत्री बीडी कल्ला जवाब देने में अटक गए. पहले स्पीकर सीपी जोशी और फिर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया (Gulabchand Kataria) के सवालों ने मंत्री बीड़ी कल्ला (Minister BD Kalla) को उलझा दिया. दरअसल, विधायक बाबूलाल के सवाल के जवाब में मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि 4829 सूचना सहायकों की भर्ती की परीक्षा 2013 में अनुसूचित जाति,जनजाति के कुल 741 पद थे,जिसमें से 185 अनुसूचित क्षेत्र के एवं 556 गैर अनुसूचित क्षेत्र के थे. अनुसूचित में 28 पात्र अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी गई जबकि गैर अनुसूचित क्षेत्र में 258 पात्र अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी गई.
डॉ महेश जोशी ने कोविड प्रोटोकॉल पर BJP के रवैए पर जताई हैरानी, कथनी और करनी को लेकर उठाए सवाल
गणित का खेल
इस पर स्पीकर सीपी जोशी ने मंत्री बीड़ी कल्ला से पूछा कि 741 पदों की गणना किस प्रकार से की गई है और क्या 4829 का 45% 741 होता है? इस पर मंत्री बीडी कल्ला ने जवाब दिया की भर्तियां 21% 12% और 16% रिजर्वेशन के आधार पर दी जाती है और टीएसपी एरिया में 45% भर्तियां अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व होती है. टीएसपी एरिया में जो जिले आते हैं उनमें बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ जिलों के साथ ही सिरोही का कुछ हिस्सा आता है.