जयपुर.जल जीवन मिशन योजना के लिए प्रदेश के जलदाय मंत्री बीडी कल्ला ने केंद्र सरकार से 90 फ़ीसदी पैसे की मांग की है. जयपुर में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के साथ हुई बैठक में प्रदेश के जलदाय मंत्री बीडी कल्ला ने यह मांग करते हुए कहा कि राज्य की भौगोलिक स्थिति विकट है, यहां भी पहाड़ी इलाके के साथ ही रेगिस्तान भी है. इसलिए भारत सरकार इस योजना के लिए प्रदेश को 90 फ़ीसदी पैसा देना चाहिए.
बीडी कल्ला ने कहा कि जल जीवन मिशन अच्छी योजना है और इससे प्रत्येक घर में पानी पहुंचेगा लेकिन जिस तरह से केंद्र सरकार पहाड़ी इलाके वाले प्रदेशों को 90 फ़ीसदी पैसा दे रही है. उसी तरह से प्रदेश को भी 90 फ़ीसदी पैसा दे. वर्तमान में यह अनुपात 50-50 का है. वहीं पहाड़ी इलाके वाले प्रदेशों के लिए यह अनुपात 90:10 है.
पढ़ेंः जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के उद्घाटन में शामिल हुए गहलोत, 'राजस्थान के साहित्यकारों के लिए भी अलग से
कल्ला ने बताया कि प्रदेश में पहाड़ी इलाके के अलावा रेगिस्तान भी है यहां विस्तृत रूप से कई असमानताएं हैं. पानी पहुंचाने के लिए भी लंबी पाइपलाइन डालनी पड़ेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी योजना की बारीकियों को अधिकारियों से साझा की है और एक टीम भावना के साथ इस योजना पर काम किया जाएगा.
जलदाय मंत्री ने कहा कि यदि भारत सरकार का हमें सहयोग मिलेगा तो यह योजना प्रदेश के लिए लाभदायक साबित होगी. प्रदेश में 84 लाख कनेक्शन करने में करीब एक लाख 25 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे. साथ ही प्रदेश में सतही पानी 1.1 फ़ीसदी है और यहां 50 से 60 किलोमीटर तक गांव को पाइप लाइन से पानी पहुंचाना पड़ेगा. साथ ही बताया कि अन्य राज्यों की बात की जाए तो तेलंगाना, बिहार, यूपी जैसे प्रदेशों में नदियां काफी संख्या में है, वहां इन्फ्राट्रक्चर में इतना खर्च नहीं होगा जितना यहां होगा.