राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान क्रिकेट के लिए राहत की खबर, BCCI ने RCA पर लगा बैन हटाया - बीसीसीआई ने बैन हटाया

राजस्थान क्रिकेट के लिए ये खबर राहत पहुंचाने वाली है. बीते करीब चार साल से आरसीए पर बीसीसीआई ने बैन लगा रखा था. जिसे अब हटा लिया गया. अब माना जा रहा है कि लंबे समय से जिला संघों के अंदर जो क्रिकेट गतिविधियां बंद थी वे जल्द ही शुरू हो जाएंगी.

आरसीए से बैन हटाया, Rajasthan cricket news

By

Published : Sep 7, 2019, 6:59 PM IST

जयपुर.करीब 4 साल से अधिक समय से बैन का दंश झेल रहे राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के लिए एक राहत की खबर है. बीसीसीआई ने राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन पर लगाया बैन हटा लिया है.

आरसीए पर लगा बीसीसीआई का बैन हटा

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सीपी जोशी ने इस मामले की जानकारी देने के लिए प्रेस वार्ता आयोजित की. प्रेस वार्ता के बाद ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि वह लंबे समय से बीसीसीआई के संपर्क में थे और राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन पर लगे बैन को लेकर जो शर्ते बीसीसीआई ने रखी थी उसे पूरा किया गया. जिसके बाद बीसीसीआई ने आरसीए से बैन हटा लिया है.

पढ़ेंःराष्ट्रपति कोविंद के लिए पाकिस्तान का एयरस्पेस खोलने से इनकार

इस मौके पर सीपी जोशी ने यह भी कहा कि बीसीसीआई ने 28 सितंबर तक क्रिकेट संघ के चुनाव के निर्देश भी दिए हैं. तो ऐसे में जल्द ही आरसीए में चुनाव की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि 12 सितंबर तक आरसीए में चुनाव की रूपरेखा तैयार कर ली जाएगी.

पढ़ेंः'एक व्यक्ति एक पद' पर सचिन पायलट का जवाब, कौन किस पद पर रहेगा इसका फैसला सोनिया गांधी करेंगी

खास बातचीत में सीपी जोशी ने यह भी कहा कि जल्द ही आरसीए के पास खुद का स्टेडियम भी होगा और इसे लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. आरसीए पर बैन हटने के बाद अब माना जा रहा है कि लंबे समय से जिला संघों के अंदर जो क्रिकेट गतिविधियां बंद थी वे जल्द ही शुरू हो जाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details