जयपुर.राजधानी की करधनी थाना पुलिस ने ब्रांडेड कपड़ों के शोरूम में घुसकर कपड़े चुराने वाले बावरिया गिरोह का पर्दाफाश (Bavaria gang busted) किया है. साथ ही गिरोह में शामिल 4 महिलाओं सहित कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार (5 accused including 4 women arrested in Jaipur) किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चुराए गए कपड़े भी बरामद किए हैं.
करधनी थाना अधिकारी बीएल मीणा ने बताया कि गिरोह के सदस्य काफी शातिर हैं जो चौपाहिया वाहन में बैठकर और महंगे कपड़े पहन कर अलग-अलग शहरों में ब्रांडेड कपड़ों के शोरूम पर जाकर चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं. गिरोह के सदस्य अलग-अलग शहरों में 2 दर्जन से अधिक वारदातों को अंजाम दे चुके हैं.
पढ़ें.सावधान! यहां हर मोड़ पर धोखा है...कहीं क्रिप्टोकरेंसी में निवेश के नाम पर तो कहीं फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी
बच्चों को साथ में रख देते हैं वारदात को अंजामः गिरोह में शामिल महिला सदस्य अपने साथ छोटे बच्चों को रखती हैं और फिर कार में सवार होकर किसी भी ब्रांडेड कपड़े के शोरूम पर पहुंचती है. गिरोह की महिला सदस्य ढीले कपड़े पहनती हैं और अपने कपड़ों के अंदर एक प्लास्टिक का कट्टा दबा लेती हैं. जिसका मुंह आगे की तरफ खुला होता है और फिर दुकानदारों को गुमराह कर अलग अलग तरीके के कपड़े दिखाने की बातों में उलझाकर महंगी साड़ियां, सूट वन्य कपड़े प्लास्टिक के कट्टे में डाल लेती हैं.
पढ़ें.ई-मित्र कर्मचारी से दिनदहाड़े लूट का मामला: कर्मचारी ही निकला षड्यंत्रकारी, 3 आरोपी गिरफ्तार
इसके बाद बच्चों को गाड़ी में बैठा कर आने का बहाना बनाकर शोरूम से बाहर निकलती हैं और प्लास्टिक के कट्टे में डाले हुए कपड़ों को निकालकर कार में रख देती हैं. इसके बाद शोरूम के अंदर आकर कुछ देर तक और कपड़े देखने का नाटक करती हैं. बाद में कपड़े पसंद नहीं आने का बहाना बनाकर वहां से चली जाती हैं. प्रारंभिक पूछताछ में गिरोह के सदस्यों ने चौमू, मानसरोवर, गुर्जर की थड़ी, महेश नगर, वैशाली नगर, सोडाला, जगतपुरा, सांगानेर, चांदपोल, कालवाड, झोटवाड़ा, करधनी के अलावा नागौर, अलवर, जोधपुर, बीकानेर, पाली, उदयपुर, बाड़मेर, जैसलमेर सहित अनेक जिलों में चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की है.