राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान से 800 किलोमीटर का सफर पूरा करके चिंतपूर्णी पहुंचा 17 लोगों का एक जत्था

4 माह से 800 किलोमीटर का सफर पूरा करके राजस्थान से 17 लोगों का एक जत्था चिंतपूर्णी पहुंचा है. जत्थे में 50 वर्ष की उम्र पार कर लोग हैं. साथ जत्थे में महिलाएं भी शमिल हैं. ये जत्था मां चिंतपूर्णी के साथ-साथ कागंड़ा स्थित मां ज्वालाजी के भी दर्शन करेंगे.

Rajasthan News, मां चिन्तपूर्णी मंदिर
राजस्थान से चिंतपूर्णी पहुंचा 17 लोगों का एक जत्था

By

Published : Dec 27, 2020, 5:13 AM IST

Updated : Dec 27, 2020, 7:54 AM IST

जयपुर/चिंतपूर्णी: कहते हैं कि धार्मिक आस्थाओं के आगे सब बातें और हर धारणाएं बौनी साबित हो जाती हैं. जब मां के भक्तों को माता रानी के प्रति अपार श्रद्धा देखने को मिलती है. इसी को चरितार्थ करने राजस्थान से 17 श्रद्धालुओं का दल शनिवार सुबह दस बजे चिंतपूर्णी पहुंचा. लगभग 4 माह से ये दल 800 किलोमीटर के धार्मिक सफर पर निकला हुआ है. सफर भी कार, बस या किसी आरामदायक वाहन में नहीं, बल्कि दंडवत होते हुए किया जा रहा है.

राजस्थान से चिंतपूर्णी पहुंचा 17 लोगों का एक जत्था

पढ़ें:राजस्थान में दिव्यांग भी हो सकेंगे राजनीति और सत्ता का हिस्सा, निकायों में मनोनीत पार्षद बनाने की तैयारी

जत्थे के एक सदस्य हरि सिंह ने बताया कि वो हिमाचल के मंदिरों की धार्मिक यात्रा पर निकले हैं और वो पहली बार दंडवत यात्रा कर हिमाचल आए हैं. उन्होंने बताया कि रात के समय में सभी श्रदालु किसी सरायं व मंदिर में डेरा जमा लेते हैं और अगले दिन सुबह फिर अपनी यात्रा शुरू कर देते हैं. राम स्वरूप ने बताया कि इन लोगों ने 24 अगस्त को अपनी दंडवत यात्रा शुरू की थी. श्रदालुओं का जत्था राजस्थान के हैदलपुर स्थित अपने गांव से 24 अगस्त से धार्मिक यात्रा पर निकला था और शनिवार को ये श्रदालु चिंतपूर्णी मंंदिर पहुंचे.

पढ़ें:राजस्थान यूथ कांग्रेस का आवासीय प्रशिक्षण 27 से, पार्टी की विचारधारा-सिद्धांतों की दी जाएगी जानकारी

चिंतपूर्णी और ज्वालाजी में टेकेगा माथा

ये दल राजस्थान से निकला हुआ है और चिंतपुर्णी के साथ- साथ कागंड़ा स्थित ज्वालाजी मंदिर में माथा टेकेगा. राजस्थान के टोडा भीम के गांव हैदलपुर से संबंधित उक्त 17 सदस्यीय दल में लगभग सभी श्रद्धालु बुजुर्ग हैं और 50 वर्ष की उम्र पार कर चुके हैं, लेकिन जज्बा ऐसा है कि नौजवान भी इनका मुकाबला न कर पाएं.

जत्थे में महिलाएं भी शमिल

खास बात ये है कि इस दल में 4 महिलाएं भी शामिल हैं, जोकि कंधे से कंधा मिलाकर पूरे दम-खम के साथ जत्थे के साथ चली हुई हैं. इन सभी भक्तों ने 24 अगस्त को ये यात्रा शुरू की थी. एक दिन में 17 लोगों का ये जत्था लगभग आठ किलोमीटर का सफर तय करता है.

Last Updated : Dec 27, 2020, 7:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details