जयपुर/चिंतपूर्णी: कहते हैं कि धार्मिक आस्थाओं के आगे सब बातें और हर धारणाएं बौनी साबित हो जाती हैं. जब मां के भक्तों को माता रानी के प्रति अपार श्रद्धा देखने को मिलती है. इसी को चरितार्थ करने राजस्थान से 17 श्रद्धालुओं का दल शनिवार सुबह दस बजे चिंतपूर्णी पहुंचा. लगभग 4 माह से ये दल 800 किलोमीटर के धार्मिक सफर पर निकला हुआ है. सफर भी कार, बस या किसी आरामदायक वाहन में नहीं, बल्कि दंडवत होते हुए किया जा रहा है.
जत्थे के एक सदस्य हरि सिंह ने बताया कि वो हिमाचल के मंदिरों की धार्मिक यात्रा पर निकले हैं और वो पहली बार दंडवत यात्रा कर हिमाचल आए हैं. उन्होंने बताया कि रात के समय में सभी श्रदालु किसी सरायं व मंदिर में डेरा जमा लेते हैं और अगले दिन सुबह फिर अपनी यात्रा शुरू कर देते हैं. राम स्वरूप ने बताया कि इन लोगों ने 24 अगस्त को अपनी दंडवत यात्रा शुरू की थी. श्रदालुओं का जत्था राजस्थान के हैदलपुर स्थित अपने गांव से 24 अगस्त से धार्मिक यात्रा पर निकला था और शनिवार को ये श्रदालु चिंतपूर्णी मंंदिर पहुंचे.
पढ़ें:राजस्थान यूथ कांग्रेस का आवासीय प्रशिक्षण 27 से, पार्टी की विचारधारा-सिद्धांतों की दी जाएगी जानकारी