जयपुर. बाड़मेर में आरटीआई कार्यकर्ता अमराराम पर हमले के मामले (Barmer RTI activist attack Case) में गहलोत सरकार भी गंभीर नजर आ रही है. मामले की जांच सीआईडी सीबी से कराने को लेकर सीएम ने अनुशंसा के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही गहलोत सरकार ने घायल आरटीआई कार्यकर्ता को दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा भी की है.
इसके अलावा मुख्यमंत्री गहलोत ने बाड़मेर और जोधपुर जिला कलेक्टर को निर्देश दिए हैं कि घायल कार्यकर्ता के इलाज में किसी तरह की कोई कमी नहीं आनी चाहिए. सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर जिला कलेक्टर को निर्देश देकर जोधपुर के MDM अस्पताल में भर्ती बदमाशों के हमले में घायल हुए बाड़मेर के RTI कार्यकर्ता अमराराम के स्वास्थ्य की जानकारी लेने भेजा.