राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Barmer RTI activist attack Case: सीएम गहलोत ने की 2 लाख रुपये आर्थिक सहायता की घोषणा, इलाज में कमी न रखने का भी दिए निर्देश - etv Bharat rajasthan news

बाड़मेर में आरटीआई कार्यकर्ता अमराराम पर हमले के मामले (Barmer RTI activist attack Case) में मुख्यमंत्री गहलोत ने पीड़ित को 2 लाख रुपये आर्थिक सहायता की घोषणा की है. इसके साथ ही बाड़मेर और जोधपुर कलेक्टर को निर्देश दिए हैं कि पीड़ित के इलाज में कमी नहीं रहनी चाहिए.

Barmer RTI activist attack Case
आरटीआई कार्यकर्ता को दो लाख की सहायता

By

Published : Dec 25, 2021, 4:30 PM IST

जयपुर. बाड़मेर में आरटीआई कार्यकर्ता अमराराम पर हमले के मामले (Barmer RTI activist attack Case) में गहलोत सरकार भी गंभीर नजर आ रही है. मामले की जांच सीआईडी सीबी से कराने को लेकर सीएम ने अनुशंसा के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही गहलोत सरकार ने घायल आरटीआई कार्यकर्ता को दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा भी की है.

इसके अलावा मुख्यमंत्री गहलोत ने बाड़मेर और जोधपुर जिला कलेक्टर को निर्देश दिए हैं कि घायल कार्यकर्ता के इलाज में किसी तरह की कोई कमी नहीं आनी चाहिए. सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर जिला कलेक्टर को निर्देश देकर जोधपुर के MDM अस्पताल में भर्ती बदमाशों के हमले में घायल हुए बाड़मेर के RTI कार्यकर्ता अमराराम के स्वास्थ्य की जानकारी लेने भेजा.

पढ़ें.Barmer RTI activist attack Case : सरपंच के बेटे सहित चार आरोपी गिरफ्तार, SHO लाइन हाजिर, बीट कांस्टेबल को किया निलंबित

परिजन उनके इलाज से संतुष्ट हैं. अमराराम को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी . घटना के दिन से ही बाड़मेर कलेक्टर और एसपी से लगातार जानकारी ली जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details