राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बरेली-भुज-बरेली त्योहार स्पेशल रेल सेवाओं का होगा संचालन - जयपुर में स्पेशल रेल सेवा का संचालन

त्योहारी सीजन को देखते हुए रेलवे प्रशासन यात्रियों के लिए स्पेशल रेल का संचालन करेगा. जिससे लोगों को किसी तरह की दिक्कत का सामना ना करना पड़े. रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए बरेली भुज बरेली त्यौहार स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन किया जा रहा है. यह रेल सेवा पूर्णतया आरक्षित रहेगी.

rajasthan news, jaipur news
बरेली-भुज-बरेली त्यौहार स्पेशल रेल सेवाओं का होगा संचालन

By

Published : Oct 24, 2020, 6:35 PM IST

जयपुर.दीपावली के त्योहार को देखते हुए रेलवे प्रशासन की ओर से स्पेशल रेल सेवा का संचालन किया जा रहा है. रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए बरेली भुज बरेली त्यौहार स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन किया जा रहा है. यह रेल सेवा पूर्णतया आरक्षित रहेगी.

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुनील बेनीवाल के मुताबिक गाड़ी संख्या 04321 बरेली भुज त्योहार स्पेशल रेल सेवा 25 अक्टूबर से 29 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को बरेली से 6:35 बजे रवाना होकर अगले दिन 9:30 बजे भुज पहुंचेगी.

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04322 भुज बरेली त्यौहार स्पेशल रेल सेवा 28 अक्टूबर से 2 दिसंबर तक प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को भुज से 17:05 बजे रवाना होकर अगले दिन 20:35 बजे बरेली पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 04322 भुज- बरेली त्यौहार स्पेशल रेल सेवा गेटोर जगतपुरा स्टेशन पर ठहराव करेगी और गाड़ी संख्या 04321 बरेली भुज त्यौहार स्पेशल रेल सेवा मालाखेड़ा स्टेशन पर ठहराव करेगी.

पढ़ें-भगवान की चौखट पर रखी दान पेटियां भी रहीं 'लॉक', 60 हजार मंदिरों में सिर्फ 2 लाख के करीब दान

ये रेल सेवा मार्ग में मिलक, रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, गजरौला जंक्शन, हापुर, पिलखुआ, गाजियाबाद, दिल्ली, दिल्ली सराय रोहिल्ला, दिल्ली कैंट, पालम, गुड़गांव, गढ़ी हरसरू, पटौदी रोड, रेवाड़ी जंक्शन, खैरथल, अलवर, राजगढ़, बांदीकुई, दौसा, गांधीनगर जयपुर, जयपुर, फुलेरा, नरेना, किशनगढ़, अजमेर, ब्यावर, मारवाड़ जंक्शन, फालना, आबूरोड, पालनपुर जंक्शन, डीसा भीलड़ी, दिओदर, राधनपुर, संतलपुर, सामाख्याली, भचाउ, गांधीधाम, आदीपुर और अंजार स्टेशनों पर ठहराव करेगी.

गाड़ी संख्या 04311 बरेली- भुज त्योहार स्पेशल रेल सेवा 27 अक्टूबर से 1 दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को बरेली से 6:35 बजे रवाना होकर अगले दिन 12:05 बजे भुज पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04312 भुज- बरेली त्यौहार स्पेशल रेल सेवा 26 अक्टूबर से 30 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार और गुरुवार को भुज से 14:05 बजे रवाना होकर अगले दिन 20:35 बजे बरेली पहुंचेगी.

कोटा और हिसार के मध्य दो स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन-

रेलवे प्रशासन की ओर से कोटा- हिसार -कोटा स्पेशल रेल सेवा का संचालन किया जा रहा है. गाड़ी संख्या 09807 कोटा हिसार स्पेशल रेल सेवा अग्रिम आदेशों तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार, गुरुवार और शनिवार को कोटा से 00:05 बजे रवाना होकर 11:50 बजे हिसार पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09808 हिसार- कोटा स्पेशल रेल सेवा 26 अक्टूबर से अग्रिम आदेशों तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार, गुरुवार और शनिवार को हिसार से 16:35 बजे रवाना होकर अगले दिन 5:20 बजे कोटा पहुंचेगी.

गाड़ी संख्या 09813 कोटा हिसार स्पेशल रेल सेवा 25 अक्टूबर से अग्रिम आदेशों तक प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को कोटा से 00:05 बजे रवाना होकर 11:50 बजे हिसार पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09814 हिसार कोटा स्पेशल रेल सेवा 25 अक्टूबर से अग्रिम आदेशों तक प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार, रविवार को हिसार से 16:35 बजे रवाना होकर अगले दिन 5:20 बजे कोटा पहुंचेगी.

बाड़मेर- यशवंतपुर ऐसी साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा में बढ़ाया एक थर्ड एसी डिब्बा-

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए बाड़मेर- यशवंतपुर ऐसी साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा में एक थर्ड एसी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की है. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुनील बेनीवाल के मुताबिक गाड़ी संख्या 04806 बाड़मेर यशवंतपुर एसी साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा में बाड़मेर से 30 अक्टूबर को एक थर्ड एसी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.

पढ़ें-राज्य निर्वाचन आयोग ने की जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव की घोषणा

बांद्रा टर्मिनस- जम्मूतवी पार्सल स्पेशल रेल सेवा आंशिक रद्द-

किसान आंदोलन के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित बांद्रा टर्मिनस जम्मूतवी पार्सल स्पेशल रेलसेवा आंशिक रद्द की गई है. गाड़ी संख्या 05909 डिब्रूगढ़- लालगढ़ रेल सेवा 2 नवंबर तक परिवर्तित मार्ग वाया रोहतक, भिवानी, हिसार, सादुलपुर, हनुमानगढ़ से होकर संचालित होगी. गाड़ी संख्या 00902 जम्मूतवी- बांद्रा टर्मिनस पार्सल स्पेशल रेल सेवा 5 नवंबर तक जम्मूतवी के स्थान पर अंबाला कैंट स्टेशन से प्रस्थान करेगी. ये रेल सेवा जम्मूतवी अंबाला कैंट स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details