जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का करप्शन के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की दिशा में अभियान जारी है. कोटा एसीबी की बारां में कार्रवाई पर बड़ा खुलासा होने के बाद राज्य सरकार ने बारां जिला कलेक्टर इंद्र सिंह को एपीओ किया है. एसीबी ने जिला कलेक्टर इंद्र सिंह के पीए को 1 लाख 40 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है. पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के ओएसडी समेत कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे इंद्र सिंह छठी बार एपीओ हुए हैं. इसके अलावा एक बार सस्पेंड भी हो चुके हैं.
दरअसल एसीबी की प्राथमिक जांच में खुलासा हुआ कि रिश्वत लेने के मामले में कलेक्टर इंद्र सिंह की अपरोक्ष रूप से संलिप्तता है. कलेक्टर के पीए ने पेट्रोल पंप की एनओसी देने के मामले में एक लाख 40 हजार की रिश्वत ली.
इधर पीए ने रिश्वत ली, उधर जिला कलेक्टर ने काम कर दिया. परिवादी का लंबे समय से पेंडिंग काम रिश्वत के बाद हुआ. एसीबी ने रिश्वत लेते हुए कलेक्टर के पीए को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. एसीबी के अधिकारियों का कहना है कि अब जिला कलेक्टर इंद्र सिंह का नाम भी एफआईआर में दर्ज किया जाएगा. प्रमोटी आईएएस इंद्र सिंह को राज्य सरकार ने 25 दिसंबर 2018 को बारां जिले का कलेक्टर बनाया था.