जयपुर. प्रदेश के किसी बार एसोसिएशन के सदस्य ने एक से ज्यादा जगह पर या अन्य बार एसोसिएशन में वोट डाला तो न तो वे किसी पद पर चुनाव लड़ पाएंगे और न ही फिर कभी मतदान कर सकेंगे. इसके अलावा उनकी बार से उनकी सदस्यता भी तीन साल के लिए निलंबित कर दी जाएगी. प्रदेश में (Bar Council of Rajasthan) अधिवक्ताओं की नियामक संस्था बार कौंसिल ऑफ राजस्थान ने सितंबर 2017 के हाईकोर्ट और मई 2022 के सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का हवाला देते हुए इस संबंध में सभी बार एसोसिएशन (Bar Council letter regarding voting) को पत्र लिखा है.
बीसीआर की ओर से भेजे गए पत्र में कहा गया है कि बार एसोसिएशन का हर सदस्य चुनाव से कम से कम दो दिन पहले शपथ पत्र पेश कर घोषणा करेगा कि उसने किसी अन्य बार एसोसिएशन में वोट नहीं डाला है. यदि यह घोषणा झूठी पाई गई तो ऐसे सदस्य की सदस्यता स्वत: ही तीन साल के लिए निलंबित हो जाएगी. यदि बार एसोसिएशन के निर्देशों की पालना नहीं की तो उनकी संबद्धता को भी रद्द किया जा सकता है.