राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मानसून का आगाज: 24 घंटे में बांसवाड़ा और डूंगरपुर में सर्वाधिक बारिश की गई दर्ज, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट - तापमान में गिरावट

राजस्थान में मानसून (monsoon in rajasthan) का प्रवेश हो चुका है. इस दौरान प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश (rain in rajasthan) हुई. सबसे ज्यादा बारिश बांसवाड़ा और डूंगरपुर में दर्ज की गई है. वहीं मौसम विभाग (weather department) ने प्रदेश में तेज हवा और बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है.

jaipur news, rain in rajasthan, monsoon
24 घंटे में बांसवाड़ा और डूंगरपुर में सर्वाधिक बारिश की गई दर्ज

By

Published : Jun 19, 2021, 11:45 AM IST

जयपुर.प्रदेश में मानसून (monsoon in rajasthan) का प्रवेश भी हो चुका है. बांसवाड़ा और डूंगरपुर के रास्ते प्रदेश में मानसून ने प्रवेश किया है. अपने समय से करीब 10 दिन पहले प्रदेश में मानसून का प्रवेश हुआ है. इसके साथ ही बीते 24 घंटे में प्रदेश के ज्यादातर शहरों में बारिश (rain in rajasthan) दर्ज की गई है. वहीं जयपुर में भी आसमान में आज सुबह से ही बादलों की आवाजाही का दौर देखने को मिल रहा है. साथ ही तेज हवाएं भी चल रही है.

24 घंटे में बांसवाड़ा और डूंगरपुर में सर्वाधिक बारिश की गई दर्ज

मौसम विभाग का अलर्ट

बारिश को लेकर मौसम विभाग (weather department) की ओर से जयपुर सहित प्रदेश के एक दर्जन से अधिक जिलों में अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने तेज धूल भरी आंधी, हल्की बारिश और तेज हवाओं को लेकर अलर्ट जारी किया है. बीते 24 घंटे में सर्वाधिक बारिश डूंगरपुर और बांसवाड़ा में दर्ज की गई है. मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार यहां पर 84 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. वहीं प्रतापगढ़ में 81 मिलीमीटर, राजसमंद में 76 मिलीमीटर, चित्तौड़गढ़ में 65 मिलीमीटर और भीलवाड़ा में 59 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.

यह भी पढ़ें-Monsoon की दस्तक : राजस्थान में बादलों ने डाला डेरा, जानें कहां-कहां बरसेंगे बदरा

बीते 24 घंटे में प्रदेश के एक दर्जन से ज्यादा जिलों में बारिश दर्ज की गई है. बारिश होने के साथ ही ज्यादातर शहरों के दिन के तापमान और रात के तापमान में भी गिरावट (temperature drop in rajasthan) दर्ज की गई है. इस दौरान ज्यादातर शहरों में दिन का तापमान 40 डिग्री के नीचे ही दर्ज किया गया है. जयपुर में दिन का तापमान 38 डिग्री और रात का तापमान 25 डिग्री दर्ज किया गया है. साथ ही मौसम विभाग की ओर से पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के एक दर्जन से अधिक जिलों में अलर्ट भी जारी किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details