राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बैनर पॉलिटिक्स : पायलट समर्थकों का गहलोत गुट को जवाब, पोस्टर्स पर लिखवाए ये स्लोगन - राजस्थान पॉलिटिक्स

भाजपा के बाद अब राजस्थान कांग्रेस (Rajasthan Congress) में भी सियासी बैनर चर्चा का विषय बन गए हैं. जहां भाजपा कार्यालय के बैनर से वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) को आउट कर दिया गया था, वहीं टीम सचिन पायलट (Sachin Pilot) की ओर से लगाए जा रहे बैनर से गहलोत गुट को जवाब देने की कोशिश की जा रही है. बैनर पर खास तरह के स्लोगन भी लिखवाए गए हैं.

Team Pilot Posters, Sachin Pilot Posters
टीम पायलट के पोस्टर से राजस्थान के नेता गायब

By

Published : Jun 22, 2021, 8:13 AM IST

जयपुर. राजनीतिक पार्टियों के लगने वाले पोस्टर-बैनर पार्टी के भीतर चल रहे सियासी गुणा-भाग को दिखाते हैं. भाजपा में कार्यालय के बाहर लगे बैनर पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की तस्वीर नहीं लगने के बाद राजस्थान भाजपा में बयानबाजी चल रही है. वहीं, अब राजस्थान कांग्रेस में भी एक ऐसा बैनर लगने की तैयारी है, जिसके बाद कांग्रेस पार्टी में भी चर्चाओं का दौर शुरू होना तय है.

विधायक वेद प्रकाश सोलंकी के घर पर रखे हैं पोस्टर...

राजस्थान में कांग्रेस पार्टी की राजनीतिक वर्चस्व की लड़ाई में बीते कुछ दिनों से सचिन पायलट और अशोक गहलोत कैंप के बीच चल रही नेताओं की बयानबाजी पर भले ही कुछ विराम लगा हो, लेकिन यह तूफान से पहले की शांति दिखाई दे रही है.

क्योंकि एक तरफ गहलोत गुट के 13 निर्दलीय और 6 बसपा से कांग्रेस में आए विधायक बुधवार शाम 5 बजे जयपुर के एक निजी होटल में बैठक कर पायलट कैंप के खिलाफ मोर्चा खोल सकते हैं, तो वहीं दूसरी तरफ सचिन पायलट कैंप की ओर से भी आगे की रणनीति तैयार की जा रही है. सचिन पायलट दिल्ली पहुंच चुके हैं और संभवतः बुधवार को सचिन पायलट भी जयपुर लौट आएं, लेकिन इसी बीच राजधानी जयपुर में सचिन पायलट कैंप की ओर से कुछ बैनर लगाने की तैयारी की जा रही है.

पढ़ें-खाचरियावास का जुबानी हमला, कहा- भाजपा नेताओं को बयानबाजी छोड़कर लोगों से मांगनी चाहिए माफी

इन बैनर-पोस्टरों पर सचिन पायलट के अध्यक्ष रहते हुए तत्कालीन भाजपा सरकार के खिलाफ किए गए संघर्ष और आंदोलनों की तस्वीरें दिखाई गईं हैं. इन पोस्टरों पर राजस्थान कांग्रेस के किसी नेता की तस्वीर नहीं लगा कर सचिन पायलट के साथ प्रियंका गांधी, राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की तस्वीर लगाई गई है.

इन पर लिखा गया है 'राजस्थान ने देखा है हम सब ने देखा है' और नीचे लिखा गया है- टीम सचिन पायलट. अभी यह बैनर पायलट कैम्प के विधायक वेद सोलंकी के निवास के बाहर रखे हैं, जो जल्द ही शहर के अन्य इलाकों में लगा दिए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details