जयपुर. राजनीतिक पार्टियों के लगने वाले पोस्टर-बैनर पार्टी के भीतर चल रहे सियासी गुणा-भाग को दिखाते हैं. भाजपा में कार्यालय के बाहर लगे बैनर पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की तस्वीर नहीं लगने के बाद राजस्थान भाजपा में बयानबाजी चल रही है. वहीं, अब राजस्थान कांग्रेस में भी एक ऐसा बैनर लगने की तैयारी है, जिसके बाद कांग्रेस पार्टी में भी चर्चाओं का दौर शुरू होना तय है.
राजस्थान में कांग्रेस पार्टी की राजनीतिक वर्चस्व की लड़ाई में बीते कुछ दिनों से सचिन पायलट और अशोक गहलोत कैंप के बीच चल रही नेताओं की बयानबाजी पर भले ही कुछ विराम लगा हो, लेकिन यह तूफान से पहले की शांति दिखाई दे रही है.
क्योंकि एक तरफ गहलोत गुट के 13 निर्दलीय और 6 बसपा से कांग्रेस में आए विधायक बुधवार शाम 5 बजे जयपुर के एक निजी होटल में बैठक कर पायलट कैंप के खिलाफ मोर्चा खोल सकते हैं, तो वहीं दूसरी तरफ सचिन पायलट कैंप की ओर से भी आगे की रणनीति तैयार की जा रही है. सचिन पायलट दिल्ली पहुंच चुके हैं और संभवतः बुधवार को सचिन पायलट भी जयपुर लौट आएं, लेकिन इसी बीच राजधानी जयपुर में सचिन पायलट कैंप की ओर से कुछ बैनर लगाने की तैयारी की जा रही है.