राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

किसान सम्मेलन में CM के सामने लहराए तीन संतान वालों को पंचायत चुनाव लड़ने की मांग वाले बैनर - तीन संतान वालों को पंचायत चुनाव

राजस्थान की कांग्रेस सरकार के कार्यकाल की पहली वर्षगांठ के मौके पर आयोजित किसान सम्मेलन में मुख्यमंत्री के सामने तीन बार एक मांग के बैनर लहराए गए. जिसमें तीन संतान रखने वालों को पंचायत चुनाव लड़ने के अधिकार की मांग की गई.

Kisan Sammelan jaipur, तीन संतान वालों को पंचायत चुनाव
CM in Kisan Sammelan jaipur

By

Published : Dec 17, 2019, 7:54 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में आयोजित किसान सम्मेलन में कई रंग देखने को मिले. जहां गहलोत कैबिनेट के सदस्य इस किसान सम्मेलन में मौजुद रहे तो वहीं किसानों ने मुख्यमंत्री के सामने ही बैनर लहरा दिये जिसमें लिखा था कि पंचायत चुनावों में दो से ज्यादा बच्चे वालों को भी लड़ने का मौका दें.

किसान सम्मेलन में उठी दो से अधिक संतान वालों को पंचायत चुनाव लड़ने के अधिकार की मांग

मंच पर जब मुख्यमंत्री संबोधित कर रहे थो तो जनसमूह में से लगातार तीन बार ये बैनर लहराये गये. इसके साथ ही नारेबाजी भी हुई. मुख्यमंत्री जब अपना भाषण खत्म करके वापस मंच पर गये तो उन्होने मंत्री कटारिया से पुछा कि ये किसके बैनर हैं तो कटारिया ने उन्हे मामला बताया. मामला जानने के बाद सीएम ने कहा कि इस मांग को दिखवाया जाएगा, जो उचित होगा, वो फैसला लिया जाएगा. इसके बाद मंच से ही मंत्री लालचंद कटारिया ने भी अपने भाषण में ये कहा कि आपकी मांग को सीएम के संज्ञान में लाया गया है, वो उचित निर्णय लेंगे.

पढ़ेंःगहलोत कैबिनेट ने जनआधार प्राधिकरण अध्यादेश को दी मंजूरी, 31 मार्च 2020 के बाद भामाशाह कार्ड होंगे बंद

गहलोत ने चखा आंवला, उर्जा मंत्री ने पैसे देकर खरीदा सामान
प्रदेश सरकार के कार्यकाल की पहली वर्षगांठ के मौके पर आयोजित किसान सम्मेलन में 'कृषि ज्ञान धारा' प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसका विधिवत उदघाटन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया. मुख्यमंत्री ने करीब एक घंटे तक इस प्रदर्शनी में लगाई गई नवीन तकनीकों का अवलोकन कर जानकारियां हासिल की. उन्होंने इस प्रदर्शनी में शामिल किसानों की उन्नत किस्मों की भी सराहना की.

पढ़ेंःस्पेशल: गहलोत सरकार के 1 साल के कार्यकाल पर बाड़मेर के लोगों से खास बातचीत

अपने अवलोकन के दौरान मुख्यमंत्री प्रदर्शनी में लगी एक स्टॉल से आंवले के एक उत्पाद का स्वाद भी चखा. उनके बाद कैबिनेट सदस्य रधु शर्मा, प्रताप सिंह खाचरियावास, उदयलाल आंजना और मुख्य सचेतक महेश जोशी से लेकर तमाम मंत्रियों ने भी प्रदर्शनी में लगे उत्पादों का आनंद लिया. वहीं, प्रदर्शनी में मंत्री कल्ला ने कुछ सामान भी खरीदा लेकिन स्टॉल संचालक ने पैसे लेने से इनकार दिया. ऐसे में मंत्री कहा कि वे पैसे लेंगे तभी सामान खरीदेंगे. इसके बाद उन्होने जेब से पैसे निकाले और सामान लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details