जयपुर. प्रदेश में कार्यरत राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक में उच्च प्रबंधकों के किसानों को ऋण देने की एवज में जबरन बीमा करवाने के खिलाफ अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है. बता दें कि राज्य में बैंक में कार्यरत 702 क्षेत्रीय कार्यालयों में अधिकारियों और कर्मचारियों की हड़ताल चल रही है. ऐसे में भारतीय मजदूर संघ ने हड़ताल को पूर्ण समर्थन देने का निर्णय लिया है, साथ ही इस पूरे मामले में केंद्र सरकार से तुरंत हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया.
इसे लेकर भारतीय मजदूर संघ के अध्यक्ष बिशनसिंह और सदस्य आरके गौतम ने प्रेसवार्ता में बताया कि बैंक प्रबंधकों की हठधर्मिता के कारण लाखों ग्राहकों के अरबो रुपयों के चेक अटके हैं और लेन-देन भी पिछले 4 अक्टूबर से ठप पड़ा है. उनका आरोप है कि व्यापारिक बैंकों की तरह ही ग्रामीण बैंक में भी किसान क्रेडिट कार्ड और कृषि ऋणों पर ब्याज दर पर प्रतिस्पर्धी निर्धारित की जाती है, जिससे बैंक का व्यवसाय बढ़ सके.