राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सार्वजनिक बैंकों के निजीकरण के विरोध में उतरे बैंककर्मी, किया प्रदर्शन - rajasthan latest hindi news

फेडरेशन ऑफ बैंक ऑफ इंडिया स्टाफ यूनियन के देशव्यापी आंदोलन के तहत शनिवार को जयपुर में भी धरना प्रदर्शन किया गया. कर्मचारियों ने लंबे समय से लंबित पड़ी अपनी मांगों को लेकर ये धरना प्रदर्शन किया.

जयपुर की ताजा हिंदी खबरें, Rajasthan Pradesh Bank Employees Union
जयपुर में बैंक कर्मी कर रहे धरना प्रदर्शन

By

Published : Dec 5, 2020, 7:17 PM IST

जयपुर.फेडरेशन ऑफ बैंक ऑफ इंडिया स्टाफ यूनियन के देशव्यापी आंदोलन के आह्वान पर जयपुर के आंचलिक कार्यालय पर भी धरना प्रदर्शन किया गया. कर्मचारियों की लंबे समय से लंबित मांगों को लेकर ये धरना प्रदर्शन किया गया था. राजस्थान प्रदेश बैंक एंप्लाइज यूनियन के प्रांतीय उप महासचिव बैंक कर्मी नेता सूरजभान सिंह आमेरा ने माला पहनाकर बैंक कर्मियों को धरने पर बैठाया.

जयपुर में बैंक कर्मी कर रहे धरना प्रदर्शन

आमेरा ने बताया कि लंबे समय से बैंकों को लेकर कई समस्याएं चल रही हैं. इन समस्याओं का समाधान अभी तक नहीं हो पाया है. सार्वजनिक बैंकों का निजीकरण और विदेशीकरण करने, सार्वजनिक बैंकों के शेयर को कॉर्पोरेट घरानों को देने, बैंक ऑफ इंडिया के शेयर प्रीमियम खाते से कॉरपोरेट डूबत खाते में समायोजन करने, बैंक ऑफ इंडिया में सहायक कर्मचारी, लिपिक और सुरक्षा प्रहरियों के पदों पर भर्ती करने और बैंक प्रबंधन और यूनियनों के मध्य हुए लिखित समझौतों को लागू करने की मांग को लेकर देश भर के बैंक ऑफ इंडिया के आंचलिक कार्यालयों पर धरने आयोजित किए गए.

पढ़ें-अमित शाह ने कहा था कि राजस्थान सरकार गिराना मेरा प्रेस्टीज प्वाइंट है और इसे गिरा कर रहूंगा: CM गहलोत

देशभर में बैंक ऑफ इंडिया के कार्यालय पर धरने दिए जा रहे हैं. राजस्थान में यूनियन महासचिव आरजी शर्मा के नेतृत्व में जयपुर और जोधपुर में एक दिवसीय धरना आयोजित किया गया है. इन धरनों के जरिए सभी बैंक कर्मचारी यूनियन के आह्वान पर अपना विरोध प्रदर्शित कर रहे हैं. सूरजभान सिंह आमेरा ने कहा कि जब तक उनकी मांगों का समाधान नहीं हो जाता तब तक समय-समय पर धरना प्रदर्शन करते रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details