जयपुर.फेडरेशन ऑफ बैंक ऑफ इंडिया स्टाफ यूनियन के देशव्यापी आंदोलन के आह्वान पर जयपुर के आंचलिक कार्यालय पर भी धरना प्रदर्शन किया गया. कर्मचारियों की लंबे समय से लंबित मांगों को लेकर ये धरना प्रदर्शन किया गया था. राजस्थान प्रदेश बैंक एंप्लाइज यूनियन के प्रांतीय उप महासचिव बैंक कर्मी नेता सूरजभान सिंह आमेरा ने माला पहनाकर बैंक कर्मियों को धरने पर बैठाया.
आमेरा ने बताया कि लंबे समय से बैंकों को लेकर कई समस्याएं चल रही हैं. इन समस्याओं का समाधान अभी तक नहीं हो पाया है. सार्वजनिक बैंकों का निजीकरण और विदेशीकरण करने, सार्वजनिक बैंकों के शेयर को कॉर्पोरेट घरानों को देने, बैंक ऑफ इंडिया के शेयर प्रीमियम खाते से कॉरपोरेट डूबत खाते में समायोजन करने, बैंक ऑफ इंडिया में सहायक कर्मचारी, लिपिक और सुरक्षा प्रहरियों के पदों पर भर्ती करने और बैंक प्रबंधन और यूनियनों के मध्य हुए लिखित समझौतों को लागू करने की मांग को लेकर देश भर के बैंक ऑफ इंडिया के आंचलिक कार्यालयों पर धरने आयोजित किए गए.