राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बैंक कर्मियों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी, 10 हजार करोड़ का कारोबार प्रभावित - हड़ताल दूसरे दिन भी जारी

बैंकों में हड़ताल से प्रदेश में करीब 10000 करोड़ रुपए का कारोबार प्रभावित हुआ. यह हड़ताल यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियंस द्वारा की जा रही है और प्रदेश भर में दूसरे दिन भी 450 से अधिक सरकारी बैंक की शाखाएं बंद रही.

bank strike, bank strike news, jaipur news, bank strike on second day, जयपुर न्यूज, बैंक कर्मियों की हड़ताल, हड़ताल दूसरे दिन भी जारी, बैंक हड़ताल न्यूज
बैंकों में हड़ताल

By

Published : Feb 1, 2020, 7:58 PM IST

जयपुर.प्रदेश भर में आज दूसरे दिन भी बैंक कर्मी हड़ताल पर रहे. जिसके बाद प्रदेश में करीब 10000 करोड़ रुपए का कारोबार प्रभावित हुआ. यह हड़ताल यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियंस द्वारा की जा रही है और प्रदेश भर में दूसरे दिन भी 450 से अधिक सरकारी बैंक की शाखाएं बंद रही.

बैंकों में हड़ताल

यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस का कहना है कि हड़ताल से पहले श्रम आयुक्त वित्त मंत्रालय और भारतीय बैंक संघ के पदाधिकारियों के साथ दिल्ली में यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस की वार्ता भी हुई थी लेकिन किसी भी मुद्दे पर सहमति नहीं बन पाई. जिसके बाद यूनियन की ओर से हड़ताल की चेतावनी दे दी गई है और दूसरे दिन भी सरकारी बैंकों में कामकाज ठप रहा, जिससे प्रदेश भर में 10 हजार करोड़ का कारोबार प्रभावित हुआ और कई चेक क्लीयरिंग में अटक गए.

यह भी पढ़ें- हनुमानगढ़: दूसरे दिन भी बैंककर्मियों की हड़ताल जारी, करोड़ों का हो रहा नुकसान

ऐसे में यूनियन का कहना है कि अगर सरकार हमारी मांगे नहीं मानती है तो हम अनिश्चितकालीन हड़ताल पर भी जा सकते हैं. इससे पहले मार्च माह में भी हड़ताल प्रस्तावित की गई है. अगर इसके बावजूद भी सरकार हमारी मांगों को लेकर कोई कदम नहीं उठाती है तो 1 अप्रैल से बैंक कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे. वहीं कर्मचारी 20% वेतन बढ़ोतरी, पुरानी पेंशन लागू करने और बैंकों में भी फाइव डे वीक लागू करने की मांग कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details