जयपुर.प्रदेशभर के बैंक कर्मी केंद्र सरकार की ओर से बैंकों के निजीकरण के विरोध में विरोध में उतर गए हैं. बैंक कर्मियों ने आरोप लगाया कि हाल ही में जो बजट केंद्र सरकार की ओर से पेश किया गया था, उसमें बैंकों के निजीकरण की बात कही गई थी. जिसके बाद अंबेडकर सर्किल स्थित बीमा भवन पर शुक्रवार को बैंक कर्मियों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर निजीकरण का विरोध किया.
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के संयोजक महेश मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र सरकार बैंकों का निजीकरण करना चाह रही है लेकिन देश भर के बैंक कर्मी इस निजीकरण का विरोध कर रहे हैं. इसी के तहत देश भर में केंद्र सरकार के खिलाफ धरने प्रदर्शन किए जा रहे हैं. साथ ही चेतावनी देते हुए बैंक कर्मियों ने कहा है कि यदि सरकार अपना यह फैसला वापस नहीं लेती है तो 15 और 16 मार्च को देशव्यापी हड़ताल की जाएगी. ऐसे में देश भर के बैंक 4 दिन बंद रहेंगे क्योंकि 13 और 14 मार्च को बैंकों में अवकाश रहेगा.