जयपुर.देश में बैंकों के राष्ट्रीयकरण के 51 साल पूरे होने पर बैंक कर्मचारियों की ओर से संकल्प दिवस मनाया गया. इस अवसर पर ग्राहकों को बेहतर सुविधा देने का संकल्प भी लिया गया. जयपुर में हुए कार्यक्रम में विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी और बैंक कर्मचारी मौजूद रहे. कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को राष्ट्रीयकरण से पहले के बैंकों की स्थिति और वर्तमान में चल रही बैंकों की स्थिति के बारे में विस्तार से जानकारी दी.
प्रदेश बैंक एंप्लाइज यूनियन के महासचिव महेश मिश्रा ने कहा कि 19 जुलाई 1969 को बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया. बैंकों राष्ट्रीयकरण से पहले गिने-चुने लोगों को ही बैंकों में जाने का अधिकार मिलता था. आमजन के लिए बैंक में प्रवेश पर पाबंदी लगी हुई थी. जब बैंकों का राष्ट्रीयकरण हुआ, तो आम जनता को भी बैंकों में प्रवेश करने का मूलभूत अधिकार मिला और उनके भी खाते खोले गए.
यह भी पढ़ें :आंदोलन के लिए किसानों ने कसी कमर...'तैयार रहो कूच करो' का दिया नारा
महेश मिश्रा ने कहा देश में पहले 8200 बैंक की ब्रांच हुआ करती थी जो बढ़कर आज 156329 हो गई है. जहां ग्रामीण क्षेत्रों में ब्रांच में नहीं होती थी. आज ग्रामीण क्षेत्र में 52463 ब्रांच हैं. बैंकों में 1969 में जमा पूंजी 5000 करोड़ रुपए थी. वह बढ़कर आज 138 लाख करोड़ रुपये हो गई है. इसी तरह से लोन की राशि 3500 करोड़ रुपये थी. जो आज बढ़कर 101. 83 लाख करोड़ रुपए हो चुकी है.