राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Bank Jobs 2022: युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, बैंकों में निकली बंपर भर्तियां - आईबीपीएस भर्ती

नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. देश भर के विभिन्न बैंकों ने कई पदों पर भर्तियां (Bank Jobs 2022) निकाली है, जिनके लिए उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की तारीख आज यानी 22 अगस्त 2022 से शुरू हैं.

Bank Jobs 2022
Bank Jobs 2022

By

Published : Aug 3, 2022, 8:43 AM IST

Updated : Aug 3, 2022, 12:06 PM IST

जयपुर.आईबीपीएस भर्ती (IBPS Recruitment) के माध्यम से देश भर के विभिन्न बैंकों में 6432 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इन बैंकों में बैंक ऑफ इंडिया, कैनरा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, यूको बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शामिल हैं. इनमें सबसे ज्यादा 2094 पद यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में है. इच्छुक अभ्यर्थी 22 अगस्त तक आवेदन कर सकेंगे.

बैंक में नौकरी का मौका तलाश रहे उम्मीदवारों के पास आवेदन का अच्छा मौका है. आईबीपीएस पीओ भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हुआ है, जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 22 अगस्त है. आईबीपीएस पीओ भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी क्षेत्र में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए.

बैंकों में निकली बंपर भर्तियां

पढ़ें- Army Agniveer Bharti Rally 2022 : राजस्थान में होने वाली अग्निवीर भर्ती रैली के लिए आवेदन का आज आखिरी मौका

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 20 से 30 साल तय की गई है. वहीं आवेदन शुल्क की बात करें तो जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस को 850 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी को 175 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा. चयनित अभ्यर्थियों को 14,500 से 25,700 रुपए तक का वेतन मिलेगा. आईबीपीएस पीओ भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में किया जाएगा. पहला चरण में प्रारंभिक परीक्षा, दूसरा चरण में मुख्य परीक्षा और तीसरे चरण में इंटरव्यू होगा.

Last Updated : Aug 3, 2022, 12:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details