जयपुर.आईबीपीएस भर्ती (IBPS Recruitment) के माध्यम से देश भर के विभिन्न बैंकों में 6432 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इन बैंकों में बैंक ऑफ इंडिया, कैनरा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, यूको बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शामिल हैं. इनमें सबसे ज्यादा 2094 पद यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में है. इच्छुक अभ्यर्थी 22 अगस्त तक आवेदन कर सकेंगे.
बैंक में नौकरी का मौका तलाश रहे उम्मीदवारों के पास आवेदन का अच्छा मौका है. आईबीपीएस पीओ भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हुआ है, जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 22 अगस्त है. आईबीपीएस पीओ भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी क्षेत्र में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए.