जयपुर.यूं तो बैंक में 6 दिन का अवकाश हर माह रहता है लेकिन अगर अगस्त माह में आपको कोई लेनदेन करना है तो उससे पहले इस खबर को पूरा पढ़ लें. क्योंकि अगस्त में बैंक पूरे 15 दिन तक बंद रहेंगे. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने आगामी माह के लिए छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है.
आइये आपको बताते हैं किस दिन किस वजह से रहेगी बैंक में छुट्टी
1 अगस्त को रविवार का अवकाश
8 अगस्त को रविवार का अवकाश
13 अगस्त को पैट्रियट डे- इंफाल के कारण बैंक बंद रहेगा.
14 अगस्त को दूसरा शनिवार (5 डे वीक) के कारण अवकाश
15 अगस्त को रविवार का अवकाश
16 अगस्त को पारसी नववर्ष होने के चलता तीन शहरों (मुंबई, बेलापुर और नागपुर) में बैंक बंद रहेंगे.
19 अगस्त को मुहर्रम के चलते बैंक बंद रहेंगे. यह छुट्टी केवल (अगरतला, अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना, रायपुर, रांची और श्रीनगर में रहेगी)
पढें:कॉग्निजेंट की कुल आय 41.8 प्रतिशत बढ़ी, इस साल एक लाख लोगों को करेगी भर्ती
20 अगस्त को ओणम का अवकाश (बेंगलुरु, चेन्नई, कोच्चि और तिरुवनंतपुरम).
21 अगस्त को थिरुवोणम का अवकाश (कोच्चि और तिरुवनंतपुरम)
22 अगस्त को रविवार का अवकाश
23 अगस्त को श्री नारायण गुरु जयंती का अवकाश ( कोच्चि और तिरुवनंतपुरम)
28 अगस्त को माह का चौथा शनिवार.
30 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के चलते बैंक बंद रहेंगे (जयपुर, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, पटना, रायपुर, रांची, अहमदाबाद, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, शिलांग, शिमला और श्रीनगर)
31 अगस्त को श्री कृष्ण अष्टमी के चलते केवल हैदराबाद में बैंक बंद रहेंगे.