जयपुर. रेलवे में लगातार यात्री भार बढ़ता जा रहा है. एडवांस बुकिंग के चलते यात्रियों के टिकट कंफर्म होना भी मुश्किल हो रहे हैं. ऐसे में रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों की बेहतर सुविधाओं के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं.
रेलवे प्रशासन की ओर से ज्यादा यात्री भार को देखते हुए बांद्रा टर्मिनस- बीकानेर- बांद्रा टर्मिनस दो ट्रिप स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है. बांद्रा टर्मिनस- बीकानेर- बांद्रा टर्मिनस स्पेशल रेलसेवा का संचालन होने से यात्रियों को काफी सुविधाएं मिलेगी. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि गाड़ी संख्या 09079 बांद्रा टर्मिनस- बीकानेर स्पेशल रेलसेवा 31 जनवरी और 7 फरवरी को बांद्रा टर्मिनस से 13 बजकर 5 मिनट पर रवाना होकर अगले दिन 13 बजकर 10 मिनट पर बीकानेर पहुंचेगी.