जयपुर. राजस्थान सिविल सेवा अपीलीय अधिकरण ने झुंझुनू जिला परिषद सीईओ की ओर से बिना अधिकार ग्राम विकास अधिकारी का तबादला करने पर पंचायती राज सचिव और आयुक्त सहित अन्य से जवाब मांगा है. इसके साथ ही अधिकरण ने तबादला आदेश की क्रियान्विति पर भी रोक लगा दी है. अधिकरण ने यह आदेश राजकुमार की अपील पर दिया है.
अपील में अधिवक्ता सुनील कुमार सिंगोदिया ने अधिकरण को बताया झुंझुनू जिला परिषद के सीईओ ने गत 13 अगस्त को सूरजगढ़ के बेरला ग्राम विकास अधिकारी के पद पर तैनात अपीलार्थी का तबादला मंडावा कर दिया. जबकि ग्राम विकास अधिकारी का तबादला राज्य सरकार के उच्चाधिकारी ही कर सकते हैं.