राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Big News : गहलोत सरकार ने लगाई तबादलों पर रोक, जानिए कौन से कर्मचारी-अधिकारी हैं इस दायरे में...

प्रदेश की गहलोत सरकार ने एक बार फिर तबादलों पर रोक लगा दी है. हालांकि, इस बार रोक सभी कर्मचारियों के तबादलों पर नहीं है, बल्कि प्रशासन शहरों के संग अभियान से जुड़े कर्मचारियों के तबादलों पर ही (Employees transfer ban in Rajasthan) है. इसके अलावा अन्य विभागों के कर्मचारियों के लिए 30 मई को जारी किया गया आदेश यथावत रहेगा.

Ban on transfer of employees working in Prashashan Shehro Ke Sang abhiyan
गहलोत सरकार ने लगाई तबादलों पर रोक, जानिए कौन-कौन से कर्मचारी-अधिकारी हैं रोक दायरे में

By

Published : Aug 1, 2022, 4:00 PM IST

Updated : Aug 1, 2022, 5:02 PM IST

जयपुर.प्रदेश की गहलोत सरकार ने प्रशासन शहरों के संग अभियान (Prashashan Shehro Ke Sang) से जुड़े कर्मचारियों के तबादलों पर रोक लगा दी है. प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि प्रशासन शहरों के संग अभियान से जुड़े कर्मचारियों के तबादलों पर रोक लगाई जाती (Ban on transfer of employees) है. हालांकि, यह रोक अन्य कर्मचारियों पर लागू नहीं होगी. 30 जून को जारी किए गए आदेश के अनुसार अन्य विभागों के कर्मचारियों के तबादले की जा सकते हैं.

इन पर लगी रोक :प्रशासनिक विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि 30 मई को राजकीय अधिकारियों-कर्मचारियों के स्थानांतरण पर लगे प्रतिबंध को अग्रिम आदेश तक हटा दिया था. उसी आदेश के क्रम में प्रशासन शहरों के संग अभियान से नियोजित नगरीय विकास विभाग और स्थानीय प्रशासन विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों, आयुक्त, अधिशासी अभियंता, अधिकारी, राजस्व अधिकारी, राजस्व निरीक्षक सभी वर्ग के इंजीनियर, अभियान कार्यों से जुड़े संबंधित लिपिक वर्ग और नगर नियोजन के कार्मिकों का स्थानांतरण पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाया गया है. आदेश में यह भी कहा गया है कि शेष विभागों के कर्मचारियों-अधिकारियों 30 मई को जारी आदेश यथावत रहेगा. यानी उन कर्मचारियों के तबादलों पर रोक नहीं रहेगी.

पढ़ें:प्रदेश में तबादलों पर लगी रोक... दो महीने नहीं बदले जाएंगे जिला कलेक्टर, अतिरिक्त जिला कलेक्टर

30 मई को अघोषित टाइम के लिए हटी थी रोक : बता दें कि 30 मई को प्रदेश की गहलोत सरकार ने सभी कर्मचारियों के तबादलों पर लगी रोक को हटा दिया था. प्रशासनिक एवं समन्वय विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया था कि राजकीय अधिकारियों-कर्मचारियों के स्थानांतरण पर लगाए गए पूर्ण प्रतिबंध को तत्काल प्रभाव से हटाया जाता है. खास बात यह थी कि तबादलों पर रोक की अवधि कब तक रहेगी, यह तय नहीं किया गया था. संभवत पहला मामला था जब अनिश्चित काल के लिए तबादलों पर से रोक हटा दी गई थी. उस वक्त कहा जा रहा था कि सरकार ने विधायकों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की लगातार सामने आ रही नाराजगी को देखते हुए तबादलों से रोक हटाई है. खासतौर से कांग्रेस समर्थित विधायक जो कि कांग्रेस के नहीं है, उनकी डिमांड को ध्यान में रखते हुए आदेश जारी किया गया था.

पढ़ें:राजस्थान में कलेक्टर, SDM और ADM के तबादलों पर रोक, ये है वजह...

इसलिए लगाई रोक :बता दें कि प्रदेश में एक बार फिर 15 जुलाई से प्रशासन शहरों के संग अभियान शुरू किया गया है. अभियान के तहत बड़ी संख्या में आमजन को पट्टे वितरण किए जा रहे हैं. प्रशासन शहरों के संग अभियान के जरिए सरकार आमजन को बड़ी रहत देते हुए जिन लोगों को लम्बे समय से पट्टे नहीं मिले थे और लगातर वो दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं. उन्हें इस परेशनी से राहत देते हुए एक छत के नीचे बिना किसी परेशानी के पट्टे जारी कर रही है. इस अभियान में संबंधित कर्मचारी और अधिकारी की उपस्थिति जरूरी होती है, लेकिन बीच में यह शिकायत आ रही थी कि कर्मचारियों और अधिकारियों के तबादले होने से अभियान की गति पर असर पढ़ रहा है. ऐसे में अभियान के लक्ष्य प्राप्त करने में कोई दिक्कत नहीं आए, इसे देखते हुए अभियान से जुड़े कर्मचारी और अधिकारियों के तब्दलों पर रोक लगा दी गई है.

Last Updated : Aug 1, 2022, 5:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details