जयपुर.कोरोना वायरस विश्व स्तर पर महामारी का रूप ले चुका है. दुनियाभर से इससे बचाव के लिए एहतियात बरते जा रहे हैं. वहीं कोरोना वायरस को लेकर दिखाई गई ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. ईटीवी भारत की खबर के बाद राजस्थान सरकार ने सचिवालय में अस्थाई प्रवेश पर 31 मार्च तक रोक लगा दी है. इसको लेकर कार्मिक विभाग ने देर रात आदेश जारी किए हैं.
दरअसल, सचिवालय में हर दिन सैकड़ों की संख्या में लोग अपने काम को लेकर पहुंचते हैं. 4 हजार से अधिक कर्मचारी सचिवालय परिसर में काम करते हैं. ऐसे में स्वागत कक्ष पर लगने वाली भीड़ से कोरोना वायरस संक्रमण के फैलने की संभावनाएं अधिक बढ़ जाती है. इसको लेकर ईटीवी भारत ने सचिवालय में कोरोना वायरस से निपटने के इंतजामात को लेकर खबर प्रकाशित की थी. जिसके बाद सरकार हरकत में आई और ना केवल सचिवालय परिसर को सैनिटाइज करने का कार्य शुरू हुआ, बल्कि सचिवालय में अस्थाई प्रवेश पर भी रोक लगा दी गई.