जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट ने देवस्थान विभाग की ओर से मेहंदीपुर बालाजी ट्रस्ट के संबंध में जारी नोटिस की क्रियान्विति पर अंतरिम रोक लगा दी है. इसके साथ ही अदालत ने देवस्थान विभाग को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है. न्यायाधीश संजीव प्रकाश शर्मा ने यह आदेश श्रीबालाजी महाराज घाटा मेहंदीपुर ट्रस्ट की याचिका पर दिए.
याचिका में कहा गया कि देवस्थान विभाग ने गत 10 अगस्त को मंदिर ट्रस्ट के स्थान पर कमेटी बनाने के संबंध में पब्लिक नोटिस जारी किया. याचिका में कहा गया कि नोटिस में मंदिर को सामान्य ट्रस्ट बताया गया है, जबकि याचिकाकर्ता ट्रस्ट वंशानुगत ट्रस्ट है.