राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान में मैग्नीशियम कार्बोनेट, निकोटीन, तंबाकू, मिनरल ऑयल युक्त पान मसाला और फ्लेवर्ड सुपारी पर लगा प्रतिबंध

जयपुर में महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर मैग्निशियम कार्बोनेट, निकोटीन, तंबाकू या मिनरल ऑयल युक्त पान मसाला और फ्लेवर्ड सुपारी के उत्पादन, भंडारण, वितरण और बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत ऐसे सभी उत्पादों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा.

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा, Mahatma Gandhi's birth anniversary, jaipur news

By

Published : Oct 2, 2019, 10:44 PM IST

जयपुर.चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर राज्य में मैग्निशियम कार्बोनेट, निकोटीन, तंबाकू या मिनरल ऑयल युक्त पान मसाला और फ्लेवर्ड सुपारी के उत्पादन, भंडारण, वितरण और बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि इन पदार्थों की पुष्टि स्टेट सेंट्रल पब्लिक हेल्थ लेबोरेट्री राजस्थान की ओर से की जाएगी.

तंबाकू, मिनरल ऑयल युक्त पान मसाला पर लगा प्रतिबंध

वहीं, चिकित्सा मंत्री ने कहा कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत ऐसे सभी उत्पादों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि युवाओं में नशे की लत को रोकने के लिए यह महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है.

पढ़ें- महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर जयपुर पुलिस ने चलाया सफाई अभियान

बता दें कि महाराष्ट्र और बिहार के बाद राजस्थान देश का ऐसा तीसरा राज्य बन गया है जहां इन उत्पादों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. उन्होंने कहा कि ऐसी घटिया सामग्री की बिक्री को नियंत्रित कर, चोरी के माल की बिक्री पर सख्ती बरतते हुए पूरी तरह से रोक लगाने की कार्ययोजना बनाई जा रही है.

बता दें कि इससे पूर्व सरकार ने ई-सिगरेट और हुक्का बारों पर भी प्रतिबंध लगा रखा है. समस्त अभिहीत अधिकारियों और खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह इस प्रतिबंध की पालना सुनिश्चित करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details