जयपुर. जिले में नगर निगम हेरिटेज और नगर निगम ग्रेटर में चुनाव होने वाले हैं. चुनाव को लेकर किसी भी तरह की अव्यवस्था नहीं हो इसे लेकर जिला प्रशासन मुस्तैद है. निगम चुनाव के लिए बुधवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
निगम चुनाव में किसी भी तरह की कोई अव्यवस्था नहीं हो इसके लिए जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने एक आदेश जारी कर सभी कर्मचारियों के अवकाश पर रोक लगा दी है. जिला निर्वाचन अधिकारी (म्यूनिसिपल) और जिला कलक्टर अंतर सिंह नेहरा ने मंगलवार को एक आदेश जारी कर जयपुर नगर निगम हेरिटेज और ग्रेटर के आम चुनाव संबंधी निर्वाचन कार्य को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए जिले में कार्यरत समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों के सभी प्रकार के अवकाश पर तुरंत प्रभाव से रोक लगा दी है.
पढ़ेंः नगर निकाय चुनाव के लिए वार्डों की निकली लॉटरी
आदेश के अनुसार जिले में कार्यरत समस्त राजकीय कार्यालयों में कार्यालयाध्यक्षों को नगर निगम चुनाव सम्पन्न होने तक अवकाश के दिनों में भी कार्यालय खुले रखने के लिए कहा गया है. विशेष परिस्थितियों में कार्मिक की ओर से कार्यालयाध्यक्ष के माध्यम से जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर) कार्यालय के कार्मिक प्रकोष्ठ से अनुमति प्राप्त करके ही अवकाश का उपभोग किया जा सकेगा. आदेश की अवहेलना करने पर कार्यालयाध्यक्ष और सम्बन्धित कार्मिक के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. आदेश में यह भी कहा गया है कि सामान्य कार्य दिवस और अवकाश के दिवसों में भी कार्यालय समय से पूर्व और पश्चात भी निर्वाचन संबंधित डाक प्राप्त करने की व्यवस्था रखने को कहा गया है.