जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के चलते राजधानी में रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाने से आराध्य देव गोविंददेवजी मंदिर और प्रथम पूज्य मोती डूंगरी गणेशजी मंदिर में दर्शनों के समय में बदलाव किया गया है. छोटी कांशी के आराध्य गोविंददेवजी के मंगला व शयन झांकी में दर्शनार्थियों का प्रवेश पर पाबंदी लगा दी है.
प्रवक्ता मानस गोस्वामी ने बताया कि गोविंददेवजी के मंगला झांकी सुबह 5 से 5.15 बजे तक होगी, वहीं शयन झांकी रात 8 से 8.15 बजे तक होगी. दोनों झांकियों के दौरान भक्तों के प्रवेश पर पाबंदी रहेगी. इसी तरह मोती डूंगरी गणेशजी के दर्शनार्थियों के लिए पट सुबह 6.30 बजे खुलेंगे. भक्त सुबह 6.30 बजे बाद ही मोती डूंगरी गणेशजी महाराज के दर्शन कर सकेंगे.