जयपुर.माकपा के विधायक बलवान पूनिया ने सोमवार को विधानसभा में अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की भारत यात्रा का विरोध जताया. उन्होंने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री मोदी और डॉनल्ड ट्रंप का भाषण सुना. दोनों का भाषण 'मन में राम और बगल में छुरी' जैसा रहा.
पूनिया ने कहा कि डॉनल्ड ट्रंप घोर पूंजीवादी और घोर कट्टरपंथी समर्थक हैं. पहले उन्होंने बयान दिया कि उन्हें हिंदुस्तान से लगाव नहीं है लेकिन मोदी उनके दोस्त हैं. जिस मुल्क से लगाव नहीं हो और उस मुल्क का मुखिया उनका दोस्त हो. ऐसी जगह उन्हें नहीं जाना चाहिए.
विधायक ने कहा कि हिंदुस्तान की सरकार गुजरात में सैकड़ों करोड़ रुपए खर्च कर रही है. जहां 40 बच्चे आग से मर गए थे. सरकार करोड़ों रुपए ट्रम्प की यात्रा पर खर्च कर रही है, जबकि हिंदुस्तान में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है. सरकार दीवार बनाकर अपने कुकर्म छुपाने का प्रयास कर रही है, इसलिए वो अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की यात्रा का विरोध कर रहे हैं.