जयपुर.अतिरिक्त सत्र न्यायालय क्रम-3 जयपुर महानगर द्वितीय ने नकली रेमडेसिवीर इंजेक्शन बेचने वाले आरोपी शंकर दयाल सैनी की जमानत अर्जी को खारिज कर दिया है. अदालत ने कहा है कि आरोपी पर गंभीर आरोप है और पुलिस का अनुसंधान लंबित है. ऐसे में आरोपी को जमानत पर रिहा नहीं किया जा सकता.
पढ़ेंःराष्ट्रपति के काफिले को लेकर रोका था ट्रैफिक, जाम में फंसी एंबुलेंस, IIA अध्यक्ष की मौत
जमानत अर्जी में कहा गया कि उसे प्रकरण में फंसाया गया है. इसके अलावा उससे न तो कोई पूछताछ होनी है और ना ही कोई बरामदगी शेष है. ऐसे में उसे जमानत पर रिहा किया जाए. जिसका विरोध करते हुए सरकारी वकील ने कहा कि आरोपी ने अन्य साथियों के साथ मिलकर बिना रेमडेसिवीर साल्ट वाले इंजेक्शन बेचकर मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ किया है.