राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

4 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा सीएचसी बहादुरपुर का भवन, चिकित्सा व्यवस्था को किया जा रहा मजबूत: श्रम राज्य मंत्री - टीकाराम जूली का बहादुरपुर दौरा

श्रम राज्य मंत्री टीकाराम जूली ने रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरपुर और बालिका विद्यालय में आयोजित टीकाकरण शिविर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बहादुरपुर के नए सीएचसी भवन का निर्माण किया जाएगा. साथ ही उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण के लिए विशेष शिविर लगाने के निर्देश दिए.

Tikaram Julie visits Bahadurpur, Bahadurpur CHC
4 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा सीएचसी बहादुरपुर का भवन

By

Published : May 17, 2021, 8:10 AM IST

जयपुर. श्रम, कारखाना एवं बॉयलर निरीक्षण, सहकारिता एवं इंदिरा गांधी नहर परियोजना राज्यमंत्री टीकाराम जूली ने कहा है कि राज्य सरकार कोरोना की इस मुश्किल दौर में प्रदेश की जनता के स्वास्थ्य को लेकर बेहद गंभीर है और संवेदनशीलता के साथ निरंतर कार्य योजनाएं बनाकर कार्य कर रही है.

श्रम राज्यमंत्री टीकाराम जूली ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरपुर और बालिका विद्यालय में आयोजित टीकाकरण शिविर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की सुविधा के लिए शीघ्र ही करीब 4 करोड़ रुपए की लागत से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरपुर के नए भवन का निर्माण किया जाएगा. उन्होंने निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण के कार्य को विशेष शिविर लगाकर आयोजित करवाया जाए, ताकि अधिक से अधिक ग्रामीणों को इसका लाभ मिल सके.

उन्होंने कहा कि सीएचसी स्तर पर 10 बेड का एक मीनिंग कोविड सेंटर तैयार किया जाए, ताकि ग्रामीण अंचल के लोगों को स्थानीय स्तर पर उपचार मिल सके. श्रम राज्य मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए टीकाकरण के साथ-साथ 18 से 44 आयु वर्ग के व्यक्तियों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखते हुए मुफ्त टीकाकरण उपलब्ध करवा रही है.

पढ़ें-जहाजपुर क्षेत्र से पूर्व विधायक कल्याण मल मीणा का निधन, राजनीतिक क्षेत्र में शोक की लहर

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ग्लोबल टेंडर के माध्यम से वैक्सीन आपूर्ति के लिए लगातार प्रयास कर रही है. जल्द ही रूस से वैक्सीन की एक बड़ी खेप राजस्थान को प्राप्त होगी, जिससे टीकाकरण के कार्य में और तेजी आएगी. श्रम राज्यमंत्री टीकाराम जूली ने लॉड्र्स हॉस्पिटल में बने कोविड सेंटर में पहुंचकर चिकित्सकों और कोरोना का इलाज करा रहे रोगियों से भी बातचीत कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. मंत्री ने कहा कि यूटीबी के आधार पर चिकित्सकों और नर्सिंग कर्मियों की भर्ती की जा रही है. विशेषकर कोविड के मरीजों के इलाज के लिए उन्हें लगाया जाएगा.कोविड सेंटर के अधिकारियों से बातचीत कर कोरोना रोगियों का उपचार और नियमित जांच करने के निर्देश दिए.

मंत्री ने आमजन से की अपील

श्रम राज्यमंत्री ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस की इस मुश्किल घड़ी में संयम से काम लेते हुए एहतियात बरतें. बार बार साबुन से हाथ धोएं, भीड़ का हिस्सा नहीं बने और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से करें. बहुत ज्यादा आवश्यकता होने पर ही घरों से बाहर निकले.

आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने की हिसार में किसानों पर हुए लाठीचार्ज की निंदा

आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने हिसार में किसानों पर हुए लाठीचार्ज की निंदा की है. सांसद हनुमान बेनीवाल ने हरियाणा सरकार द्वारा किसानों पर लाठीचार्ज करने के मामले में ट्वीट कर निंदनीय बताया है. हनुमान बेनीवाल ने ट्वीट के जरिए लिखा है कि हिसार में लोकतांत्रिक रूप से अपना विरोध दर्ज करवा रहे किसानों पर हरियाणा सरकार द्वारा लाठीचार्ज करवाना अत्यंत निंदनीय कृत्य है. गोली, लाठी और आंसू गैस किसानों की एकता को खंडित नहीं कर सकते.

बेनीवाल ने लिखा है कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी हिसार में किसानों पर हरियाणा सरकार द्वारा करवाए गए लाठीचार्ज की कड़े शब्दों में निंदा करती है. हरियाणा शासन का यह कृत्य निंदनीय और शर्मनाक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details