राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पालिका चुनाव : बगरू में 5 वार्डों में बीजेपी-कांग्रेस में सीधी टक्कर, प्रत्याशियों ने प्रचार में लगाया पूरा जोर - rajasthan political news

जयपुर में पालिका आम चुनाव 2020 के लिए आयोग की ओर से कार्यक्रम निर्धारित किए गए. इसके साथ ही शुक्रवार को चुनाव चिन्ह आवंटित करने के बाद प्रत्याशियों ने अब अपना पूरा जोर चुनाव प्रचार में लगा दिए हैं.

Jaipur Municipality Election, जयपुर नगर पालिका चुनाव
बगरू में 5 वार्डों में बीजेपी कांग्रेस में सीधी टक्कर

By

Published : Dec 5, 2020, 12:29 PM IST

जयपुर.नगरपालिका आम चुनाव 2020 के लिए आयोग की ओर से कार्यक्रम निर्धारित किए गए. कार्यक्रम के अनुसार गुरुवार को नाम वापसी लेने के बाद अब जिले के साथ नगर पालिकाओं के वार्डों में चुनाव लड़ने वालों की स्थिति स्पष्ट हो गई. इसके साथ ही शुक्रवार को चुनाव चिन्ह आवंटित करने के बाद प्रत्याशियों ने अब अपना पूरा जोर चुनाव प्रचार में लगा दिए हैं.

पढ़ेंःविवाह स्थलों पर कोरोना गाइडलाइन फॉलो नहीं होने पर कार्रवाई करने के निगम प्रशासन ने मांगे अधिकार

बगरू नगर पालिका पिछले 20 साल से पालिका अध्यक्ष की कुर्सी भाजपा के पास रही. अब फिर दबदबा कायम रखने के लिए पूर्व सांसद सचिव कैलाश वर्मा रोज 10 से अधिक चुनावी मीटिंग कर रहे हैं. वहीं, कांग्रेस की ओर से भाजपा के गढ़ रोड आने के लिए विधायक गंगा देवी और निवर्तमान नगर अध्यक्ष बद्रीनारायण छिंपा मोर्चा संभाले हुए हैं.

पढ़ेंःLIVE : जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्य चुनाव का अंतिम चरण, वोटिंग जारी

पालिका के 35 वार्डों के चुनाव 11 दिसंबर को होने वाले हैं. वार्ड नंबर 6, 7, 12, 24, 32 में भाजपा और निर्दलीय के बीच सीधा मुकाबला है. वार्ड 28 में कांग्रेस की निर्दलीय से सीधी टक्कर है. वहीं, 9, 10, 18, 22, 25 में भाजपा का कांग्रेस के बीच आमने-सामने का मुकाबला रहेगा. बाकी बचे वार्डों में भाजपा कांग्रेस प्रत्याशियों का निर्दलीय प्रत्याशियों के साथ त्रिकोणीय मुकाबला भी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details