जयपुर.प्रदेश में रेलवे प्रशासन की ओर से जयपुर जंक्शन पर कोरोना की रोकथाम के लिए एक अच्छा प्रयास किया गया है. बता दें कि इस समय जयपुर जंक्शन से 27 ट्रेनों का संचालन हो रहा है तो वहीं रोजाना 18 हजार से अधिक यात्रियों का आवागमन भी हो रहा है. ऐसे में जंक्शन पर कोरोना का खतरा भी बढ़ रहा है लेकिन रेलवे प्रशासन ने कोरोना को रोकने के लिए जंक्शन पर एक मशीन लगाई है.
जिसके अंतर्गत यात्री अपने सामान को मात्र 10 रुपये में सैनिटाइज भी कर सकते हैं. साथ ही यह मशीन मंगलवार को जयपुर जंक्शन पर लगाई गई है. इस मशीन का उद्घाटन भी जयपुर मंडल के डीआरएम मंजूषा जैन की ओर से किया गया है. वहीं इस मशीन के अंतर्गत यात्री जंक्शन में जाने से पहले 10 रुपये में अपने सामान को सैनिटाइज भी करवा सकते हैं.
इसके साथ ही 50 रुपये के अंतर्गत यात्री अपने सामान को एक पन्नी से रैप भी करवा सकते हैं. साथ ही उनके सामान को 50 रुपये के अंतर्गत सैनिटाइज भी किया जाएगा. जिससे जयपुर जंक्शन के अंतर्गत यदि कोरोना वायरस नहीं फैल सके और उसको रोका जा सकता है. ऐसे में अब जयपुर जंक्शन के निदेशक जय प्रकाश ने बताया कि भारतीय रेलवे कोरोना संक्रमण से यात्रियों को बचाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है.