राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' आकांक्षा सिंह को भाया झालाना का जंगल, लेपर्ड सफारी से हुईं रोमांचित, देखें PICS - बद्रीनाथ की दुल्हनिया में आकांक्षा सिंह

जयपुर (Jaipur) की झालाना लेपर्ड सफारी (Jhalana Leopard Safari) में इन दिनों प्रसिद्ध हस्तियों की पहली पसंद में शुमार होने लगा है. मंगलवार को बद्रीनाथ की दुल्हनिया फेम अभिनेत्री आकांक्षा सिंह (Actress Akansha singh) ने भी लेपर्ड सफारी का लुत्फ उठाया.

Actress Akansha singh in leopard safari
Actress Akansha singh in leopard safari

By

Published : Jun 29, 2021, 12:48 PM IST

जयपुर.बॉलीवुड अभिनेत्री आकांक्षा सिंह आज राजधानी जयपुर पहुंचीं. बॉलीवुड एक्ट्रेस आकांक्षा सिंह ने मंगलवार सुबह झालाना लेपर्ड सफारी का लुफ्त उठाया. यहां रुट नम्बर 1 और 2 पर कई वन्यजीवों को देखकर अभिनेत्री रोमांचित हुई.

जयपुर की रहने वाली आकांक्षा सिंह ने दूसरी बार किया लेपर्ड सफारी विजिट

अभिनेत्री आकांक्षा सिंह को झालाना लेपर्ड सफारी विजिट वाइल्डलाइफ एक्सपर्ट रोहित गंगवाल ने बताया कि इस दौरान अभिनेत्री ने वन्यजीवों को अपने कैमरे में कैद किया. लेपर्ड सफारी के दौरान विभिन्न रूटों पर लेपर्ड की साइटिंग हुई, जिसे देखकर अभिनेत्री काफी रोमांचित होती नजर आई.

अपने दोस्तों संग उठाया लेपर्ड सफारी का लुत्फ

आकांक्षा सिंह ने लेपर्ड रिजर्व के सबसे ऊंचे पॉइंट शिकार होदी का भी विजिट किया. शिकार होदी से झालाना जंगल के शानदार नजारे को देखकर आकांक्षा ने तारीफ की और खूबसूरत नजारे को अपने कैमरे में कैद किया. इस दौरान उन्होंने वन्यजीवों की अठखेलियों को भी अलग-अलग एंगल से कैमरे में कैद किया.

लेपर्ड सफारी के दौरान किया वन्यजीवों को कैमरे में कैद

पढे़ंः बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने फैमिली संग झालाना लेपर्ड सफारी का उठाया लुत्फ

आकांक्षा ने बताया कि शहर के बीच में बसा जंगल काफी खूबसूरत है. झालाना लेपर्ड सफारी में आकर वे काफी खुश हैं. वाइल्डलाइफ एक्सपर्ट रोहित गंगवाल ने झालाना जंगल में मौजूद विभिन्न प्रजातियों के वन्यजीवों और वनस्पतियों के बारे में अभिनेत्री को जानकारी दी.

दोस्तों संग कुछ यूं दिया पोज

जंगल में विभिन्न प्रजाति के पक्षी भी रहते हैं. इसके बाद अभिनेत्री लेपर्ड गैलरी में पहुंची, जहां लेपर्ड्स के फोटोग्राफ्स देखें. मूल रूप से जयपुर की रहने वाली आकांक्षा सिंह पहले भी लेपर्ड सफारी विजिट कर चुकी हैं.

लेपर्ड गैलरी देखते हुए आकांक्षा सिंह

बॉलीवुड में लहरा चुकी हैं परचम

जानकारी के अनुसार एक्ट्रेस आकांक्षा सिंह कुछ वर्षों से तेलुगु और तमिल फिल्म्स कर रही हैं. उनका एक वेब शो जल्द ही हॉट स्टार पर आने वाला है. उनकी लास्ट मूवी पहलवान थी, जिसमे उन्होंने सुनील शेट्टी और किच्चा सुदीप के साथ किरदार निभाया था. बॉलीवुड मे उन्होने बद्रीनाथ की दुल्हनिया और शार्ट फिल्म्स मेथी के लडडू मे काम किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details