राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश अध्यक्ष बने केसी घुमरिया, सम्मान समारोह का आयोजन

अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद का प्रदेशाध्यक्ष केसी घुमरिया को बनाया गया है. वे आईआरएस सेवा से सेवानिवृत्त हैं और लंबे समय से सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं. वे इस संस्था के पहले गैर राजनीतिक अध्यक्ष होंगे. आरएएस क्लब में सोमवार को विभिन्न संगठनों की ओर से केसी घुमरिया का सम्मान किया गया.

Tribal council state president Casey Ghumaria, आदिवासी परिषद प्रदेशाध्यक्ष केसी घुमरिया
आदिवासी परिषद प्रदेशाध्यक्ष केसी घुमरिया

By

Published : Feb 22, 2021, 6:15 PM IST

जयपुर. अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद ने केसी घुमरिया को राजस्थान इकाई के अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है. केसी घुमरिया सेवानिवृत्त आईआरएस अधिकारी हैं और लंबे समय से सामाजिक कार्यों और संगठनों से जुड़े हुए हैं. खास बात यह है कि अब तक राजनीतिक पृष्ठभूमि से आने वाले लोगों को ही अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद की राजस्थान इकाई का अध्यक्ष बनाया जाता रहा है.

आदिवासी परिषद प्रदेशाध्यक्ष केसी घुमरिया

पढ़ें-पुडुचेरी सियासी घटनाक्रम पर लोढ़ा का ट्वीट, कहा- मोटा भाई की पूरी तैयारी, अगली महाराष्ट्र की बारी

जबकि इस बार सेवानिवृत्त आईआरएस अधिकारी को यह जिम्मेदारी दी गई है. उनके अध्यक्ष बनने पर सोमवार को आरएएस क्लब में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर विभिन्न सामाजिक संगठनों की ओर से केसी घुमरिया का सम्मान किया गया. आदिवासी समाज के प्रबुद्ध लोगों की ओर से साफा और माला पहनाकर केसी घुमरिया का सम्मान किया गया और श्रीफल भेंट किया गया.

इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष केसी घुमरिया ने कहा कि परिषद के अध्यक्ष के रूप में उनका उद्देश्य यही है कि प्रदेश के आदिवासियों की शिक्षा, सामाजिक स्तर और सामान्य जीवन में आने वाली समस्याओं का निस्तारण किया जाए और उनके हक की लड़ाई लड़ी जाए. उन्होंने कहा कि आदिवासी युवाओं को बेहतर भविष्य मिले और स्वास्थ्य, रोजगार, महिला उत्थान के क्षेत्र में बेहतर कार्य हो सके. इसके लिए हम अपनी मांगों को परिषद के मंच से सरकार के सामने रखेंगे और उनके निराकरण का प्रयास करेंगे.

पढ़ें-अंधा विश्वास : कोटा में श्मशान घाट से अस्थियां चोरी, बच्चे के शव से भी छेड़खानी

केसी घुमरिया ने कहा कि संगठन की प्रदेश इकाई का विस्तार करने के बाद जिला और तहसील स्तर पर भी पदाधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी. इसके तहत ज्यादा से ज्यादा संख्या में प्रबुद्धजनों, युवाओं और महिलाओं को संगठन से जोड़ने का काम किया जाएगा. इसके साथ ही आदिवासी समाज को शिक्षा से जोड़ने के लिए भी प्रयास किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details