जयपुर. शिक्षा विभाग ने प्रदेश की 42 प्राथमिक स्कूलों को उच्च प्राथमिक स्कूल में क्रमोन्नत किया है. सवाई माधोपुर जिले में सबसे ज्यादा सात स्कूलों को इस सूची में पांचवीं से आठवीं कक्षा तक क्रमोन्नत किया गया है. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है.
पढ़ें-गरमाती सियासत के बीच सांसद किरोड़ी का बयान, 'किसी के बिना पार्टी शून्य नहीं होती, लेकिन वसुंधरा जनाधार वाली नेता'
उन्होंने लिखा है कि वर्ष 2019-20 की बजट घोषणा पर अमल करते हुए आज 42 राजकीय प्राथमिक स्कूलों को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में क्रमोन्नत किए जाने की स्वीकृति दी गई है. इस ट्वीट में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने एक सूची भी अपलोड की है.
शिक्षा मंत्री की ओर से ट्विटर पर पोस्ट की गई सूची के अनुसार, सवाई माधोपुर जिले की सबसे ज्यादा सात स्कूलों को प्राथमिक से उच्च प्राथमिक स्कूल में क्रमोन्नत किया गया है. जबकि धौलपुर और जैसलमेर जिले की पांच-पांच स्कूलों को क्रमोन्नत किया गया है.
पढ़ें-राहुल गांधी की रैली में केवल खाट टूटी और मंच छूटा : गजेंद्र सिंह शेखावत
इसी तरह नागौर की 4, डूंगरपुर और गंगानगर जिले की तीन-तीन, अलवर, जोधपुर और सिरोही जिले की दो-दो स्कूलों को क्रमोन्नत किया गया है. इसी तरह जयपुर, जालौर, प्रतापगढ़, बाड़मेर, भरतपुर, बीकानेर, झालावाड़ और करौली की एक-एक स्कूल को प्राथमिक से उच्च प्राथमिक स्कूल में क्रमोन्नत किया गया है.