जयपुर.आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर पर्यटन स्थल पर्यटकों से गुलजार बने हुए हैं. पर्यटन स्थलों पर निःशुल्क (tourist crowd at tourist places in Jaipur) प्रवेश के चलते पर्यटकों की भीड़ सुबह से शाम तक बनी रही.
कला एवं संस्कृति विभाग के निर्देश पर 15 अगस्त तक (Tourist places free till 15th August) प्रदेश के संग्रहालय और स्मारक निःशुल्क रखे गए हैं. रविवार को अवकाश के दिन गुलाबी नगरी में सुबह से ही पर्यटन स्थलों पर सैलानियों की भीड़ देखने को मिली. जयपुर के आमेर महल, जल महल, नाहरगढ़ किला, जयगढ़ किला, अल्बर्ट हॉल, हवा महल, जंतर मंतर, नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क समेत सभी स्थलों पर सैलानियों की भीड़ बनी रही.
पढ़ेंः राजधानी में मौसम हुआ खुशगवार, पर्यटक स्थलों पर दिखी सैलानियों की रौनक...वन्यजीवों की भी दिखीं अठखेलियां
पर्यटकों की भीड़ ज्यादा होने के कारण जल महल से लेकर आमेर महल तक जाम की स्थिति भी बनी रही. वाहन रेंग-रेंगकर चलते नजर आए. इस बीच यातायात पुलिसकर्मियों की मशक्कत बढ़ गई. पर्यटक कनक घाटी से आमेर महल तक पहाड़ियों पर हरियाली देखकर रोमांचित हो गए. इस खूबसूरत दृश्य को पर्यटकों ने अपने कैमरों में कैद किया. आमेर महल में पर्यटकों की सुरक्षा और उनकी सुविधाओं के लिए महल प्रशासन की ओर से विशेष इंतजाम किए गए. आमेर महल पहुंचे पर्यटकों ने महल की सुंदरता और स्थापत्य कला की जमकर तारीफ की. महल के दीवान-ए-आम, शीश महल, मानसिंह महल समेत विभिन्न जगहों पर पर्यटकों ने भ्रमण किया. आमेर महल में करीब 30,000 पर्यटकों ने भ्रमण किया. वहीं नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में करीब 7,183 पर्यटक घूमने के लिए पहुंचे. जिनसे करीब 3 लाख 54 हजार 740 रुपए की आय हुई. वहीं नाहरगढ़ लायन सफारी में करीब 443 पर्यटक पहुंचे.