जयपुर.आजादी के अमृत महोत्सव (azadi ka amrit mahotsav) के तहत उत्तर पश्चिम रेलवे के 75 स्टेशनों पर चल प्रदर्शनी और मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया जा रहा है. यह मोटरसाइकिल रैली 32 दिनों में करीब 3000 किलोमीटर की दूरी तय कर 75 रेलवे स्टेशनों पर रेलवे की उपलब्धियों को प्रदर्शित करेगी. शुक्रवार को उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक विजय शर्मा ने जयपुर में उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय से इस वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि देश में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में रेलवे की ओर से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में उत्तर पश्चिम रेलवे के 75 स्टेशनों पर चल प्रदर्शनी का प्रदर्शन किया जा रहा है. इस चल प्रदर्शनी का शुभारंभ शुक्रवार को प्रधान कार्यालय से किया गया.
पढ़ें. Azadi Ka Amrit Mahotsav : आजादी के अमृत उत्सव के तहत राजभवन में चल रहा भक्ति उत्सव, कार्यक्रम में राज्यपाल रहे मौजूद
बाइक रैली को महाप्रबंधक विजय शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर इस रैली को रवाना किया. उन्होंने कहा कि देश में आजादी के 75 वर्ष होने पर इस महोत्सव को मनाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अमृत महोत्सव हमें न सिर्फ गौरवान्वित करता है बल्कि हमारी देशभावना को भी जागृत करता है. उन्होंने कहा कि यह चल प्रदर्शनी उत्तर पश्चिम रेलवे के स्टेशनों के साथ-साथ दूर दराज के क्षेत्रों में रेलवे सुरक्षा, संरक्षण और स्वच्छता से संबंधित कार्यों से आमजन को जागरूक करेगी. रेलवे सुरक्षा बल के जवान भी इन क्षेत्रों और स्कूलों में रेलवे की उपलब्धियां और जागरूकता के कार्यों को साझा करेंगे.
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत रेलवे सुरक्षा बल की ओर से रन फॉर यूनिटी, जल सेवा, वृक्षारोपण का आयोजन किया गया. यह चल प्रदर्शनी 32 दिनों में लगभग 3000 किलोमीटर की दूरी तय कर 75 स्टेशनों पर आमजन को रेलवे और रेलवे सुरक्षा बल की उपलब्धियों से रूबरू करवाएगी. इस प्रदर्शनी को जयपुर, अजमेर, बीकानेर और जोधपुर मण्डलों के प्रमुख स्टेशनों पर प्रदर्शित किया जाएगा. इसके माध्यम से आमजन की सहभागिता सुनिश्चित कर उनको रेलवे की विकास यात्रा के बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी.