जयपुर. केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत योजना को राज्य सरकार जल्द लागू करने जा रही है और इसके लिए गहलोत सरकार ने सहमति प्रदान कर दी है इस योजना को राज्य सरकार भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के साथ समन्वय करके शुरू करेगी.
लंबे इंतजार के बाद आखिरकार गहलोत सरकार प्रदेश में आयुष्मान भारत योजना लागू करने जा रही है. राज्य सरकार ने इसे लागू करने की पूर्ण तैयारी भी कर ली है. माना जा रहा है कि विधानसभा सत्र के दौरान इस योजना को लागू किया जा सकता है. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने इसे लेकर आदेश भी जारी कर दिए हैं. जिसके अनुसार आयुष्मान भारत योजना को मौजूदा भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के साथ समन्वय करके शुरू किया जाएगा.