राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सदन में उठा आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना का मुद्दा, रघु शर्मा ने कही ये बड़ी बात - jaipur news

विधानसभा में मंगलवार को आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत लाभ केवल राजस्थान में मिलने का मुद्दा उठा. जिस पर मंत्री रघु शर्मा ने जवाब दिया और कहा कि 67 करोड़ 54 लाख में से 23 करोड़ 30 लाख रुपए का भुगतान किया गया है. बाकी भी 31 मई तक पेमेंट कर दिया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में निजी अस्पतालों ने भुगतान के अभाव में कोई काम नहीं रोका है.

rajasthan assembly news
आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना का मुद्दा

By

Published : Mar 9, 2021, 2:00 PM IST

जयपुर. राजस्थान विधानसभा में आज भामाशाह स्वास्थ्य योजना को बंद कर राजस्थान में आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना लागू करने और निजी अस्पतालों को पेमेंट नहीं करने पर उन निजी अस्पतालों में इलाज बंद होने और इस योजना के केवल राजस्थान के अस्पतालों में ही इलाज करवाने संबंधी सवाल उठा. जिस पर मंत्री रघु शर्मा ने जवाब देते हुए कहा कि यह योजना 2015 में पूर्ववर्ती सरकार के समय में लागू हुई. 2015 से 2017 तक 2 साल के लिए लागू की गई, फिर इसके बाद 2017 से 2019 तक 2 फेज पूरे हो चुके. अब यह तीसरे फेज का काम चल रहा है.

आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना पर सवाल-जवाब, पार्ट-1

मंत्री ने कहा कि पहले प्रदेश में 1 करोड़ 10 लाख को फायदा मिलेगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस योजना का लाभ केवल राजस्थान में ही मिलेगा. यह योजना लागू होते ही हमने बता दिया था. इसके बाद विधायक अनिता भदेल ने मंत्री से पूछा कि क्लेम की राशि जो हॉस्पिटल मांग रहे हैं, जिसके कारण से अस्पतालों ने इलाज करना बंद कर दिया है. वह क्लेम की राशि सेक्टर 67 करोड़ 74 लाख रुपए सिर्फ 2019 और 2020 के 12 महीना के बाकी हैं. यह राशि का भुगतान कब तक होगा, ताकि निजी अस्पताल इलाज शुरू करें. इस पर रघु शर्मा ने कहा कि किसी भी प्राइवेट अस्पताल में इलाज करना बंद नहीं किया. पूर्ववर्ती सरकार की भामाशाह योजना अच्छी थी, लेकिन लागू गलत तरीके से किया. अस्पतालों को जिस तरीके से संबद्ध किया 67 करोड़ 74 लाख जो पैसा बकाया है, उसमें से 23.30 करोड़ रुपए का भुगतान कर दिया है. बाकी भुगतान भी 31 मई तक हो जाएगा, लेकिन यह जो दुष्प्रचार कर रहे हैं कि प्राइवेट अस्पतालों ने इलाज करने से मना कर दिया, यह स्थिति कहीं नहीं है.

आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना पर सवाल-जवाब, पार्ट-2

पढ़ें :केंद्र के दबाव में चुनाव आयोग, वसुंधरा को शुभकामनाएं देने वाले नेताओं की दिल्ली में बन रही लिस्ट : डोटासरा

उन्होंने भामाशाह योजना को तो अच्छा बताया, लेकिन उसके इंप्लीमेंट करने में जो गड़बड़ हुई, उसे लेकर पूर्ववर्ती सरकार को घेरा भी. उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने 400 करोड़ खर्च किए और मुख्यमंत्री की फोटो, कमल का फूल, झंडे का रंग लगाया. जबकि यूनीक आईडी से काम चल रहा था और राजस्थान की टैक्स पेयर जनता का 400 करोड़ बर्बाद किया. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सूचना 816 हॉस्पिटल की मांगी गई थी, जिन अस्पतालों को इलाज देने के लिए संबद्ध किया है और उनका कितना पैसा बकाया है, इस पर फिर रघु शर्मा बोलने उठे तो उन्हें स्पीकर सीपी जोशी ने रोक दिया. स्पीकर ने कहा कि यह जानकारी आप इन्हें सीधे भिजवा देना, क्योंकि एक सवाल पर इतना समय नहीं लगाया जा सकता. हालांकि, मंत्री रघु शर्मा जवाब देना चाहते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details