जयपुर.नौकरी से निकालने का नोटिस मिलने के बाद संविदा पर लगे चिकित्साकर्मी चिंता में हैं और अपनी नौकरी बचाने के लिए जगह-जगह गुहार लगा रहे हैं. आयुष चिकित्सा कर्मियों ने गुरुवार को पानी पेच स्थित महाराव शेखा जी क्षेत्रीय आयुर्वेद अंतः स्त्रावी ग्रंथि विकार अनुसंधान संस्थान जयपुर के मेन गेट का रास्ता रोककर विरोध प्रदर्शन किया. उनकी मांग है कि उन्हें किसी अन्य प्रोजेक्ट में समायोजित कर दिया जाए, ताकि वे कम से कम अपने घर का खर्च ही उठा सकें.
प्रदेश में करीब 161 चिकित्साकर्मी आयुष कार्यक्रम एनपीसीडीसीएस में संविदाकर्मी के रूप में काम कर रहे हैं. इन सभी चिकित्सा कर्मियों को नोटिस दिया गया है कि 31 जुलाई शुक्रवार को सब को निकाला जा रहा है, क्योंकि यह प्रोजेक्ट बंद हो रहा है. जिसके बाद चिकित्सा कर्मियों ने भाजपा प्रदेश मुख्यालय में भी अपनी गुहार लगाई थी.
सतीश पूनिया ने लिखा था पत्र...
इसके बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पुनिया ने बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री हर्षवर्धन सिंह को आयुष कार्यक्रम NPCDCS को जारी रखते हुए चिकित्सा कर्मियों को बनाए रखने और इन सब को एक राष्ट्रीय कार्यक्रम में समायोजित करने के संबंध में पत्र भी लिखा था. गुरुवार को यह सभी चिकित्साकर्मी पानीपेच स्थित आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान पहुंचे और मेन गेट के पर बैठ गए और नारेबाजी कर जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान आयुर्वेद हॉस्पिटल में आने जाने वाले कर्मचारियों को परेशानी भी हुई.
यह भी पढे़ं :किताब वितरण के लिए एक साथ 16 स्कूलों के बच्चों को बुलाया...सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां