राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नवरत्न से बनेगा अयोध्या राम मंदिर का गर्भगृह, जयपुर के रत्न कारोबारी निर्माण में करेंगे सहयोग

राम मंदिर निर्माण के लिए निधि संग्रह अभियान की शुरूआत 15 जनवरी से जयपुर में होनी है, लेकिन राम भक्त अभी से ही धन देने के लिए आगे आने लगे हैं. जयपुर के रत्न कारोबारी ने विहिप को निर्माण में सहयोग की सहमति दी है.

ayodhya ram temple, sanctorum built from navratna
नवरत्न से बनेगा अयोध्या राम मंदिर का गर्भगृह

By

Published : Jan 13, 2021, 5:22 AM IST

जयपुर.अयोध्या में श्रीराम मंदिर को लेकर राम भक्तों में खासा उत्साह महानगर में देखने को मिल रहा है. मंदिर निर्माण के लिए निधि संग्रह अभियान की शुरूआत 15 जनवरी से जयपुर महानगर में होनी है, लेकिन राम भक्त अभी से ही धन देने के लिए आगे आने लगे हैं. नवरत्न से अयोध्या राम मंदिर का गर्भगृह बनेगा. जयपुर के रत्न कारोबारी ने विहिप को निर्माण में सहयोग की सहमति दी है. आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक और विहिप केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल के सदस्य दिनेश चंद्र ने कहा कि संघ का कार्य सेवा और संपर्क करना है. निधि समर्पण अभियान एक बड़ा संपर्क अभियान है, जिसके माध्यम से हमें गांव-गांव, घर-घर तक पहुंच बनानी है.

श्रीराम मंदिर निधि समर्पण समिति जयपुर के आह्वान पर रविवार को शहर के अन्य अन्य संगठनों के पदाधिकारियों की बैठक मंगलवार को पाथेयकण भवन के सभागार में ओम प्रकाश डंगायच की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के क्षेत्र संघचालक डॉ. रमेश अग्रवाल, मार्गदर्शक मंडल के सदस्य संत रविनाथ कुंज, आश्रम के महंत भावनाथ, आर्ष विद्यापीठ खातीपुरा के ब्रह्म परानंद, हरिशंकर दस वेदांती उपस्थित रहे. रामजन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए विहिप के कार्यकर्ता हर घर और हर धर्म के मानने वाले के दरवाजे पर दस्तक देगी. उनसे आर्थिक सहयोग लिया जाएगा. समिति के मंत्री हेमंत सेठिया ने श्रीराम मंदिर निधि समर्पण समिति जयपुर महानगर की समिति के नामों की जानकारी दी.

यह भी पढ़ें-पढ़ें- बांधों के आस-पास के क्षेत्र से हटाया जाएगा अतिक्रमण, प्रशासन ने तैयार किया प्लान

सेठिया ने बताया कि जयपुर महानगर की 292 बस्तियों में टोलियों के माध्यम से सम्पर्क किया जाएगा. प्रत्येक टोली में 10 कार्यकर्ता होंगे. 15 जनवरी से 30 जनवरी तक विशेष धन संग्रह और 31 जनवरी से 15 फरवरी तक घर घर जाकर लोगों से श्रीराम जन्मभूमि पर बन रहे एतिहासिक भव्य मंदिर के निर्माण में स्वैच्छिक सहयोग राशि प्राप्त किया जाएगा. अभियान की कमान विश्व हिन्दू परिषद संभालेगा. इस काम में विहिप के साथ बजरंगदल, मातृशक्ति, दुर्गा वाहिनी के अलावा समस्त विचार परिवार एवं सनातन धर्मप्रेमी अपना योगदान देंगे. विहिप के राजस्थान और गुजरात क्षेत्र के संगठन मंत्री गोपाल, राजस्थान क्षेत्र के मंत्री सुरेश उपाध्याय, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के क्षेत्र प्रचारक निम्बाराम, जयपुर प्रान्त प्रचारक डॉ. शैलेन्द्र और विहिप के प्रांत प्रचारक राजाराम उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details