अयोध्या/जयपुर:भगवान राम के जन्म स्थान पर राम मंदिर की नींव की खुदाई शीघ्र शुरू हो सकती है. अयोध्या विकास प्राधिकरण ने बुधवार को राम मंदिर का नक्शा पास कर दिया है. उच्च अधिकारियों की मौजूदगी में विकास प्राधिकरण की बैठक हो रही थी, जो कि समाप्त हो गई है.
कमिश्नर एमपी अग्रवाल ने कहा है कि राम मंदिर का नक्शा और परिसर में विकास के ले-आउट को सर्वसम्मित से अनुमोदित कर दिया गया है. नक्शा पास करने के निर्धारित शुल्क की गणना के बाद स्वीकृत नक्शा राम मंदिर ट्रस्ट को सौंपा जाएगा. श्री राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के साथ राम मंदिर ट्रस्ट ने पूरे परिसर को विकसित करने की योजना बनाई है. निर्माण शुरू करने के पहले तकनीकी रूप से सारी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने राम मंदिर के नक्शे के साथ अयोध्या विकास प्राधिकरण में परिसर के विकास का ले-आउट प्रस्तुत किया था.
नियमानुसार श्री राम जन्मभूमि परिसर के पूरे 70 एकड़ के ले-आउट और मंदिर के नक्शे पर अनुमति देने के लिए अयोध्या विकास प्राधिकरण ने एक बैठक आयोजित की थी. इसमें कमिश्नर एमपी अग्रवाल, जिला अधिकारी अनुज कुमार झा, ट्रस्ट के सदस्य, नजूल डिपार्टमेंट, फॉरेस्ट डिपार्टमेंट, अग्निशमन विभाग, सिंचाई विभाग समेत 9 विभागों के सक्षम अधिकारी मौजूद रहे. सभी से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करने के बाद अयोध्या विकास प्राधिकरण ने राम मंदिर का नक्शा और ले-आउट पास कर दिया.