जयपुर.पौराणिक मान्यताओं के अनुसार लोग मलमास के दौरान कोई भी शुभ कार्य करने से बचते हैं. खास करके लोगों का रुझान प्रॉपर्टी खरीदने में ना के बराबर होता है, लेकिन राजस्थान आवासन मंडल के बुधवार नीलामी उत्सव को मलमास में भी भारी रेस्पॉन्स मिल रहा है. इस बुधवार को प्रदेश के मंडल कार्यालय में हुई सीलबंद नीलामी में 110 मकान बिकने से 12 करोड़ रुपए का राजस्व मिला है.
इस संबंध में हाउसिंग बोर्ड कमिश्नर पवन अरोड़ा ने कहा कि ई-ऑक्शन के बाद बुधवार नीलामी उत्सव के तहत सीलबंद निविदा लेकर के मकानों का विक्रय कर रहे हैं. इस वित्तीय वर्ष में ये बुधवार नीलामी उत्सव जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि आज से हाउसिंग बोर्ड का स्वर्ण जयंती वर्ष शुरू हो गया है. ऐसे में बोर्ड इस साल कुछ और लुभावने ऑफर्स भी लेकर आएगा.