राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर : आवासन मंडल के नीलामी उत्सव को मलमास में भी मिल रहा भारी रिस्पांस - आवासन मंडल जयपुर खबर

राजस्थान आवासन मंडल ने बुधवार नीलामी उत्सव में चौथे बुधवार को 110 मकान भेजें. जिससे मंडल को 12 करोड़ रुपए का राजस्व मिला है. बुधवार नीलामी उत्सव वर्तमान वित्तीय वर्ष में जारी रहेगा. वहीं हाउसिंग बोर्ड का स्वर्ण जयंती वर्ष होने के चलते बोर्ड इस साल कई और लुभावने ऑफर्स भी लेकर आएगा.

आवासन मंडल बुधवार नीलामी उत्सव, housing board Jaipur latest news, Awashan Mandal jaipur, Awashan Mandal Wednesday Auction news, आवासन मंडल जयपुर खबर, आवासन मंडल घरों की नीलामी
आवासन मंडल बुधवार नीलामी उत्सव, housing board Jaipur latest news, Awashan Mandal jaipur, Awashan Mandal Wednesday Auction news, आवासन मंडल जयपुर खबर, आवासन मंडल घरों की नीलामी

By

Published : Jan 2, 2020, 3:01 AM IST

जयपुर.पौराणिक मान्यताओं के अनुसार लोग मलमास के दौरान कोई भी शुभ कार्य करने से बचते हैं. खास करके लोगों का रुझान प्रॉपर्टी खरीदने में ना के बराबर होता है, लेकिन राजस्थान आवासन मंडल के बुधवार नीलामी उत्सव को मलमास में भी भारी रेस्पॉन्स मिल रहा है. इस बुधवार को प्रदेश के मंडल कार्यालय में हुई सीलबंद नीलामी में 110 मकान बिकने से 12 करोड़ रुपए का राजस्व मिला है.

आवासन मंडल नीलामी उत्सव

इस संबंध में हाउसिंग बोर्ड कमिश्नर पवन अरोड़ा ने कहा कि ई-ऑक्शन के बाद बुधवार नीलामी उत्सव के तहत सीलबंद निविदा लेकर के मकानों का विक्रय कर रहे हैं. इस वित्तीय वर्ष में ये बुधवार नीलामी उत्सव जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि आज से हाउसिंग बोर्ड का स्वर्ण जयंती वर्ष शुरू हो गया है. ऐसे में बोर्ड इस साल कुछ और लुभावने ऑफर्स भी लेकर आएगा.

यह भी पढे़ं- जयपुर में ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

बुधवार नीलामी उत्सव के तहत जयपुर सर्किल प्रथम में एक करोड़ 93 लाख रुपए के 52 मकान, जयपुर सर्किल द्वितीय में 42 लाख 28 हजार रुपए के 4 मकान, जयपुर सर्किल तृतीय में एक करोड़ 65 लाख रुपए के 14 मकान बिके. इसी तरह कोटा सर्किल में 48 लाख 82 हजार रुपए के 10 मकान, बीकानेर सर्किल में दो करोड़ 72 लाख रुपए के 30 मकान, उदयपुर सर्किल में 94 लाख 20 हजार रुपए के 5 मकान, अलवर सर्किल में एक करोड़ 22 लाख रुपए के 10 मकान, जोधपुर सर्किल प्रथम में 37 लाख 88 हजार रुपए के चार मकान और जोधपुर सर्किल द्वितीय में दो करोड़ 8 लाख रुपए के 21 मकान बिके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details