जयपुर. आवासन मंडल ने कोरोना संक्रमण काल के चलते 23 मार्च को होने वाली कोचिंग हब की वर्कशॉप और आतिश मार्केट के शोरूम भूखंडों की नीलामी को स्थगित किया गया है. इस संबंध में मंडल जल्द अगली तारीख तय करेगा.
आवासन मंडल द्वारा प्रताप नगर में प्रस्तावित कोचिंग हब के निर्माण के संबंध में कोचिंग संचालकों के सुझाव के लिए 23 मार्च को वर्कशॉप का आयोजन किया जाना था. लेकिन, कोरोना वायरस की वजह से इसे स्थगित कर दिया गया है.
आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि प्रताप नगर में 67 हजार वर्ग मीटर भूमि पर प्रदेश का पहला इको फ्रेंडली कोचिंग विकसित किया जाएगा. इसके नियोजन और परिकल्पना के लिए प्रदेश के अग्रणी कोचिंग संचालकों के साथ विचार-विमर्श के लिए कार्यशाला प्रस्तावित थी, लेकिन कोरोना वायरस की गंभीरता को देखते हुए इस वर्कशॉप को आगामी तारीख तय होने तक स्थगित किया गया है.