राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुरः बिना अनुमति कोरोना की जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक का मंचन, कॉलोनी वासियों ने जताई आपत्ति

जयपुर के पानी पेच नेहरू नगर में बुधवार शाम को बिना किसी की अनुमति के जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कराया गया. कार्यक्रम का आयोजन नेहरू नगर के डी पार्क में होना था. लेकिन कॉलोनीवासियों की आपत्ति के कारण इसे कार्यक्रम आयोजकों के घर पर कराना पड़ा. स्थानीय निवासियों ने अपने घर की खिड़की, छत और बालकनी से ही कार्यक्रम को देखा.

जयपुर न्यूज, पानी पेच नेहरू नगर न्यूज, अखिल भारतीय डॉ. अम्बेडकर विचार मंच (समिति), jaipur news, jaipur nehru nagar news,
अनुमति कोरोना की जागरूकता के लिए हुआ नुक्कड़ नाटक का मंचन

By

Published : Apr 16, 2020, 2:18 PM IST

जयपुर.जिले के पानी पेच नेहरू नगर में बुधवार शाम को अखिल भारतीय डॉ. अम्बेडकर विचार मंच (समिति) ने बिना किसी की अनुमति के कोरोना की जागरूकता के लिए कार्यक्रम का आयोजन कराया. कार्यक्रम का आयोजन नेहरू नगर के डी पार्क में होना था. लेकिन कॉलोनीवासियों की आपत्ति के कारण इसे कार्यक्रम आयोजकों के घर पर कराना पड़ा. कार्यक्रम में रमेश भाट एंड टीम के कलाकारों ने कठपुतलियों के जरिए आमजन को कोरोना से बचाव, सोशल डिस्टेंसिंग, अति आवश्यक होने पर घर से मास्क पहनकर निकलने और 'स्टे होम बी सेफ' का मैसेज दिया.

अनुमति कोरोना की जागरूकता के लिए हुआ नुक्कड़ नाटक का मंचन

डॉ. अम्बेडकर विचार मंच (समिति) के जयपुर जिलाध्यक्ष महता राम काला ने बताया कि, कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बहुत ही कम लोग उपस्थित हुए. स्थानीय निवासियों ने अपने घर की खिड़की, छत और बालकनी से ही कार्यक्रम को देखा. रंग-बिरंगी कठपुतलियों के म्यूजिकल बीट्स पर डान्स के साथ ही रमेश भाट की टीम के कलाकारों ने कोरोना पर बनाये गए विशेष गीत की भी प्रस्तुति भी दी.

पढ़ेंःअजमेरः चिकित्सा विभाग रहा फेल...सरपंच ने की ग्रामीणों के लिए थर्मल गन की व्यवस्था

इस अवसर पर जयपुर जिलाध्यक्ष महता राम काला के अलावा मंच के प्रदेशाध्यक्ष सीताराम बैरवा, महिला प्रकोष्ठ की सचिव शोभा दानोदिया, सामाजिक कार्यकर्ता राजेश पांडेय, श्रवण खींची, पूरणमल खोवाल और डॉ. दशरथ भी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details