जयपुर.जिले के पानी पेच नेहरू नगर में बुधवार शाम को अखिल भारतीय डॉ. अम्बेडकर विचार मंच (समिति) ने बिना किसी की अनुमति के कोरोना की जागरूकता के लिए कार्यक्रम का आयोजन कराया. कार्यक्रम का आयोजन नेहरू नगर के डी पार्क में होना था. लेकिन कॉलोनीवासियों की आपत्ति के कारण इसे कार्यक्रम आयोजकों के घर पर कराना पड़ा. कार्यक्रम में रमेश भाट एंड टीम के कलाकारों ने कठपुतलियों के जरिए आमजन को कोरोना से बचाव, सोशल डिस्टेंसिंग, अति आवश्यक होने पर घर से मास्क पहनकर निकलने और 'स्टे होम बी सेफ' का मैसेज दिया.
डॉ. अम्बेडकर विचार मंच (समिति) के जयपुर जिलाध्यक्ष महता राम काला ने बताया कि, कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बहुत ही कम लोग उपस्थित हुए. स्थानीय निवासियों ने अपने घर की खिड़की, छत और बालकनी से ही कार्यक्रम को देखा. रंग-बिरंगी कठपुतलियों के म्यूजिकल बीट्स पर डान्स के साथ ही रमेश भाट की टीम के कलाकारों ने कोरोना पर बनाये गए विशेष गीत की भी प्रस्तुति भी दी.