जयपुर. विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस के मौके पर ईएसआई हॉस्पिटल के मनोरोग विभाग की ओर से सोमवार को जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मनोरोग विशेषज्ञ डॉक्टर अखिलेश जैन ने बताया कि विश्व में लगभग 8 लाख लोग प्रतिवर्ष आत्महत्या करते हैं, जो काफी चौंकाने वाला आंकड़ा है.
वहीं, विश्व स्वास्थ्य संगठन की मानें तो हर 40 सेकेंड में एक आत्महत्या और हर तीसरे सेकंड में आत्महत्या की कोशिश की जाती है. हालांकि, राजस्थान को लेकर जो आंकड़ा आया है उसमें पिछले कुछ सालों में आत्महत्या के मामलों में कमी आई है. डॉक्टर जैन का कहना है कि राजस्थान में पिछले कुछ सालों में आत्महत्या के मामलों में करीब 22 फीसदी की कमी दर्ज की गई है. जिसका प्रमुख कारण आत्महत्या रोकथाम के प्रति लोगों को जागरूक करना है.