जयपुर. राजधानी के मनोचिकित्सालय में विश्व मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह के तहत सोमवार को जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा भी पहुंचे. जहां उन्होंने अस्पताल परिसर में मनोरोग से जुड़ी जानकारी को लेकर लगाई गई प्रदर्शनी का शुभारंभ किया.
जयपुर मनोचिकित्सालय में हुआ जागरूकता कार्यक्रम इस मौके पर चिकित्सा मंत्री ने कहा कि मनोरोग इस समय सबसे बड़ी समस्या है और अगर समय रहते इसका इलाज नहीं किया जाए तो यह काफी विकराल रूप ले लेता है. मंत्री ने कहा कि आज एकल परिवार की प्रथा देश में चल रही है तो ऐसे में अगर कोई व्यक्ति मानसिक प्रताड़ित रहता है और अपनी बात किसी को कह नहीं पाता.
उन्होंने कहा कि पहले संयुक्त परिवार हुआ करते थे और एक दूसरे की परेशानी का हल भी निकल जाता है. लेकिन आज इस तरह का वातावरण नहीं है. वहीं कार्यक्रम में मौजूद एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सुधीर भंडारी ने कहा कि मनोचिकित्सालय में पहले आईसीयू नहीं होने के चलते काफी परेशानी होती थी.
पढ़ें: बारां में ट्रिपल तलाक : पहले से दहेज के मामले में आरोपी पति ने अब फोन पर दिया तलाक
उन्होंने कहा कि चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने घोषणा की है कि जल्द ही मनोचिकित्सालय में मरीजों को आईसीयू की सुविधा मिल सकेगी. वहीं, कार्यक्रम में आदर्श नगर विधायक रफीक खान मौजूद रहे